दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - पूर्व राजदूत

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Jun 19, 2021, 7:08 AM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. Flying Sikh मिल्खा सिंह का निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

भारत के महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह का एक महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद शुक्रवार को निधन हो गया.इससे पहले उनकी पत्नी और भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर ने भी कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था.

2. Milkha Singh : फ्लाइंग सिख के नाम से लोकप्रिय, जिनकी सादगी बनी मिसाल

फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. इससे पहले रविवार को उनकी पत्नी निर्मल कौर का निधन हो गया है. मिल्खा सिंह के निधन से खेल जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. मिल्खा सिंह का जीवन संघर्षों से भरा रहा. मिल्खा सिंह राष्ट्रमंडल खेलों में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के एकमात्र पुरुष खिलाड़ी थे. आइए उनके जीवन पर एक नजर डालते हैं....

3. नई सरकार के गठन से भारत-इजराइल के संबंधों पर नहीं पड़ेगा प्रभाव : पूर्व राजदूत

इजराइल में 12 वर्षों के बाद नई सरकार ने कार्यभार संभाला लिया है. नए प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने संसद में बहुमत प्राप्त किया और लंबे समय से पद पर आसीन बेंजामिन नेतन्याहू की विदाई हुई. बेनेट के पदभार संभालने के बाद से यह चर्चा होने लगी है कि क्या नई सरकार बनने से भारत-इजराइल के संबंधों पर असर पड़ेगा. इस संबंध में ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता चंद्रकला चौधरी ने भारत के पूर्व राजदूत और विदेश मंत्रालय के पूर्व सचिव पिनाक रंजन चक्रवर्ती से बात की है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा....

4. विश्व में तेजी से बढ़ रहा है कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप का प्रभाव : डब्ल्यूएचओ

विश्व में कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप ( COVID-19 Delta variant) का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथ (WHO chief scientist Soumya Swaminathan) ने यह दावा किया है. बता दें कि कोरोना का डेल्टा स्वरूप सबसे पहले भारत में सामने आया था. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

5. इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट की वैधता को हाईकोर्ट में चुनौती

यूपी सुन्नी सेंट्ल वक्फ बोर्ड द्वारा गठित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट की वैधता को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के खिलाफ उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका पर 26 जुलाई को सुनवाई होगी.

6. संसदीय समिति से बोला ट्विटर, हम अपने नियम का करते हैं पालन

नए आईटी नियमों को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. ट्विटर के प्रतिनिधियों ने संसदीय समिति के सामने कहा कि वे अपने नियमों का पालन करते हैं. समिति ने उनसे पूछा था कि क्यों नहीं आप पर जुर्माना लगा दिया जाए, क्योंकि आप यहां के कानून का पालन नहीं कर रहे हैं.

7. नेशनल रीडिंग डे : इस महान शिक्षक को जाता है 100 फीसदी साक्षरता दर का श्रेय

19 जून को देशभर में 25वां नेशनल रीडिंग मनाया जा रहा है. 19 जून 1995 में केरल के प्रतिष्ठित शिक्षक और भारत में लाइब्रेरी आंदोलन के जनक पी.एन पनिकर का निधन हुआ था. वहीं, 19 जून को 1996 में 'नेशनल रीडिंग डे' घोषित किया गया.

8. 'कर्नाटक में लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों में और ढील देने पर आज होगा फैसला'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा, राज्य में कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) को फैलने से रोकने के लिए लागू की गयीं लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों में और ढील दिए जाने का फैसला आज किया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सरकार उन 11 जिलों में पाबंदियों में छूट देने की घोषणा कर सकती है, जहां लॉकडाउन लागू है.

9. 'टीके की दो खुराक के बीच 12-16 हफ्ते का अंतराल सही कदम, ब्रिटेन से तुलना गलत'

क्या कोविशील्ड की दो डोज के बीच 12 से 16 हफ्ते का गैप आवश्यक है. इस वैक्सीन के क्लीनिकल परीक्षण में शामिल मुख्य जांचकर्ता ने सही कदम बताया है. उन्होंने कहा कि हम ब्रिटेन से भारत की तुलना नहीं कर सकते हैं.

10. स्मृति ईरानी की बढ़ीं मुश्किलें, शूटर वर्तिका मामले में हाई कोर्ट ने 2 को जारी किया नोटिस

शूटर वर्तिका सिंह मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मुश्किलें बढ़ गई है. हाईकोर्ट ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निजी सचिव विजय गुप्ता और बीजेपी नेता के खिलाफ नोटिस जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details