दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Jun 16, 2021, 7:03 AM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. ट्विटर समेत सात पर एफआईआर, कंपनी ने नियुक्त किया आईसीईओ

यूपी में गाजियाबाद जिले के लोनी में हुई घटना के बाद गाजियाबाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि ट्विटर ने वीडियो को वायरल होने से रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया. वहीं ट्विटर ने पहली बार भारत के लिए अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी की नियुक्ति की है.

2. सुखबीर बादल सहित शिअद-बसपा के 300 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के सिसवान स्थित फार्महाउस के पास धरना-प्रदर्शन करने पर शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल, उनकी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के 20 नेताओं और करीब 300 कार्यकर्ताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

3. चुनाव बाद की हिंसा पर राज्यपाल के पत्र का बंगाल सरकार ने दिया ये जवाब

पश्चिम बंगाल सरकार ने चुनाव बाद की हिंसा को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. राज्य सरकार ने कहा कि लगाए गए आरोप 'वास्तविक तथ्यों' के अनुरूप नहीं हैं.

4. यूपी : निर्माणाधीन छत गिरने से एक ही परिवार से तीन मासूमों की मौत, 6 घायल

यूपी में आगरा जिले के कागारौल इलाके में मंगलवार की रात एक निर्माणाधीन मकान की छत गिर गई. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. परिवार के 6 सदस्य घायल हैं.

5. भारत के हजारों छात्रों ने जुलाई-अगस्त में वीजा ‘अप्वाइंटमेंट’ लिया है : अमेरिकी दूतावास

अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार को बताया कि हजारों की संख्या में भारतीय छात्रों ने जुलाई और अगस्त के महीने में वीजा ‘अप्वाइंटमेंट’ लिया है.

6. जामिया के छात्रों ने एलआईएफएफ में 'ढाई पहर' फिल्म के लिए जीता पुरस्कार

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के छात्रों द्वारा बनाई गई एक फिल्म को एल 'एज डी' ओर इंटरनेशनल आर्ट हाउस फिल्म महोत्सव (एलआईएएफएफ) में पुरस्कृत किया गया है. विश्वविद्यालय ने को बताया कि फिल्म को 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट' पुरस्कार मिला है.

7. इजराइल दूतावास धमाका : NIA ने रिलीज किया वीडियो

इजराइली दूतावास के बाहर हुए बम विस्फोट को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने वीडियो ने जारी किए हैं. वीडियो में दो युवक दूतावास के बाहर संदिग्ध हालात में दिख रहे हैं. 29 जनवरी को हुए इजरायल दूतावास के बाहर विस्फोट के बाद एनआईए इसकी जांच में जुटी थी. विस्तार से

8. गलवान के वीर : भारतीय सेना ने शहीदों के सम्मान में जारी किया गीत

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 जांबाज शहीद हुए थे. भारतीय सेना ने गलवान के शहीदों के सम्मान में 'गलवान के वीर' टाइटल के साथ एक गीत जारी किया है. पद्मश्री से सम्मानित पार्श्वगायक हरिहरन (Hariharan) ने इस गीत को आवाज दी है. इस शानदार प्रस्तुति के साथ ईटीवी भारत की ओर से भी गलवान के शहीदों को श्रद्धांजलि

9. तीरथ सिंह रावत और ममता बनर्जी को छोड़नी पड़ सकती है सीएम की कुर्सी ? जानिए वजह

कोरोना की स्थिति को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग फिलहाल उपचुनाव कराने के पक्ष में नहीं है. ऐसे में उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. दोनों को अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ सकता है. सीएम ममता बनर्जी के पास तो विकल्प है, लेकिन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के पास संभावनाएं काफी कम हैं.

10. चीन को सैन्य व आर्थिक चोट पहुंचाएं प्रधानमंत्री : कांग्रेस

15 जून 2020 को गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच क्रूर विवाद को एक वर्ष पूरा होने के बाद कांग्रेस ने सरकार से चीन को सैन्य या आर्थिक रूप से चोट पहुंचाने की मांग की है. कांग्रेस चीनी आक्रमण पर सरकार के रुख को स्पष्ट नहीं करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखा हमला बोला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details