दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - undefined

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : Apr 9, 2021, 7:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का निधन

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 99 साल के थे. प्रिंस फिलिप को ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग भी कहा जाता था. उनके निधन की खबर के बाद ब्रिटेन में शोक की लहर दौड़ गई. राष्ट्रीय झंडा झुका दिया गया. बकिंघम पैलेस ने यह जानकारी दी.

2. नाजुक मोड़ पर भारत-रूस संबंध, समझदारी से ही बनेगी बात

रूस को लगता है कि भारत अमेरिका के करीब जा रहा है. वह उसके हाथों में खेल रहा है. लेकिन रूस अपनी सच्चाई स्वीकार करने को तैयार नहीं है. वह चीन और पाकिस्तान के करीब क्यों जा रहा है. अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया से भारत का नाम क्यों हटवाया. रूसी कंपनी मिग भारतीय रक्षा बाजार में पिछड़ रही है, तो इसका दोष भारत पर नहीं मढ़ा जा सकता है. भारत वही निर्णय ले रहा है, जो उसके हित में है.

3. घबराने की जरूरत नहीं, ट्रेनें बंद या कम करने की कोई योजना नहीं : रेलवे

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने ट्वीट किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें, ट्रेनें बंद करने या कम करने की कोई योजना नहीं है. साथ ही कहा है कि दिल्ली क्षेत्र के स्टेशनों पर यात्रियों की कोई अतिरिक्त भीड़ नहीं है.

4 . SC ने खारिज की ममता पर हुए कथित हमले की CBI जांच वाली याचिका

उच्चतम न्यायालय ने नंदीग्राम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले की सीबीआई जैसी किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से जांच कराने के अनुरोध वाली याचिका पर विचार करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया.

5. शोपियां, त्राल एनकाउंटर में सात आतंकी ढेर, हथियार गोला, बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के शोपियां और त्राल में हुए एनकाउंटर में सात आंतकवादी मारे गए हैं. शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ के बाद आज तड़के दो आतंकी मारे गए. गुरुवार के एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर हुए थे.

6. राहुल ने फिर साधा निशाना, कहा टीके की कमी गंभीर समस्या

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते संकट के बीच टीके की कमी होना बहुत गंभीर समस्या है और केंद्र सरकार को पक्षपात किए बिना सभी राज्यों की मदद करनी चाहिए.

7. सचिन वाजे 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में

कोर्ट ने मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे को 23 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

8. मांसपेशी और हड्डी के दर्द से राहत दिलाती है 'ड्राई नीडलिंग'

'ड्राई नीडलिंग' चिकित्सा पद्धती दुनिया भर में मांसपेशी और हड्डी की समस्याओं तथा उनके चलते उत्पन्न दर्द से राहत के लिए फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सकों की पहली पसंद मानी जाती है। लेकिन बेहतर परिणामों के लिए बहुत जरूरी है की इस उपचार को अपनाने से पहले इस वैकल्पिक चिकित्सा पद्धती के बारे में लोग पूरी जानकारी लें तथा चिकित्सक के सलाह के उपरांत ही इस उपचार को अपनायें.

9. 'रमजान के दाैरान काेराेना नियमाें का जरूर रखें ख्याल'

देश में राेज ही काेराेना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में लाेगाें काे काेराेना काे लेकर अब और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. इस बात काे ध्यान में रखते हुए मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने लाेगाें काे रमजान के महीने में काेराेना गाइडलाइंस का विशेष ताैर पर पालन करने की अपील की.

10. कोरोना का कहर : दिल्ली एम्स के 35 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 50 से ज्यादा कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने का पता चला है, इसमें 35 डॉक्टर हैं जबकि 15 स्वास्थ्यकर्मी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details