दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Feb 18, 2021, 1:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. रेल रोको अभियान : बिहार,पंजाब में रोकी गई ट्रेनें, दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में किसान संगठनों ने रेल रोकी. कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसान संगठन रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं.

2. भारत सेवाश्रम संघ में अमित शाह बोले- भारतीय संस्कृति को पूरी दुनिया सम्मान से देखती है

भारत सेवाश्रम संघ में अमित शाह ने कहा कि भारतीय संस्कृति को पूरी दुनिया सम्मान के साथ देखती है. आज भारतीय संस्कृति, हमारे संस्कार, जीवन परंपरा को पूरी दुनिया सम्मान के साथ देखती है, इस दिशा में हम काफी कुछ कर पाए हैं.

3. असम में महाबाहु-ब्रह्मपुत्र का उद्घाटन कर रहे हैं पीएम मोदी

महाबाहु ब्रह्मपुत्र' का उद्देश्य भारत के पूर्वी हिस्सों में संपर्क बढ़ाना है और ब्रह्मपुत्र और बराक नदी के किनारे रहने वालों के लिए विभिन्न विकास परक गतिविधियों को अंजाम देना है.

4. भाजपा में शामिल होंगे 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन

मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 21 फरवरी से केरल भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन की अगुवाई में होने वाली विजय यात्रा के दौरान औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल होंगे.

5. रवि किशन बोले, गोरखपुर में मरने पर सीधे जाओगे स्वर्ग, हंसने लगे सीएम योगी

भाजपा सांसद रवि किशन ने गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि राप्ती घाट पर मरने वाला सीधे स्वर्ग जाएगा, अंतिम संस्कार के समय जलने पर आनंद आएगा. उनके इस वक्तव्य पर कार्यक्रम में मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सभी लोग हंसने लगे.

6. उत्तर प्रदेश: घर से गायब तीन किशोरियां खेत में बंधी मिलीं, दो की मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बुधवार को घर से निकलीं तीन किशोरियां लापता हो गई थीं. ढूंढने निकले परिजनों को वह खेत में दुपट्टे से बंधी मिलीं. तीनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से रात को दो की मौत हो गई.

7. ममता बनर्जी सरकार के मंत्री पर बम से हमला, सीएम ममता पहुंची अस्पताल

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में निमटीटा रेलवे स्टेशन पर अज्ञात हमलावरों ने राज्य के मंत्री जाकिर हुसैन पर बम से हमला कर दिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायल मंत्री से मिलने अस्पताल पहुंची हैं.

8. 16 साल से छोटे बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन गर्मियों के अंत तक : फौसी

अमेरिका में 16 साल से कम उम्र के बच्चों को जल्द कोरोना का टीका मिल सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार एंथनी फौसी ने प्रेसवार्ता के दौरान इस बात की पुष्टि की है. फिलहाल अमेरिका में फाइजर और मॉडर्ना के दो वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के तहत विशेष समूहों को वैक्सीन डोज दिया जा रहा है.

9. क्वाड की मंत्रीस्तरीय बैठक में वर्चुअली हिस्सा लेंगे विदेश मंत्री जयशंकर

क्वाड की एक मंत्रीस्तरीय बैठक में विदेश मंत्री एस.जयशंकर हिस्सा लेंगे. इस बैठक में कोविड-19 प्रतिक्रिया, जलवायु परिवर्तन जैसे मसलों पर भी हमारे प्रयासों में समन्वय करने की बातचीत शामिल होगी.

10. बंगाल में पत्थरबाजी: शुभेंदु अधिकारी समेत तीन भाजपा नेता घायल, TMC पर आरोप

पश्चिम बंगाल में भाजपा जिलाध्यक्ष उत्तरी कोलकाता शिबाजी सिंहा रॉय पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं शुभेंदु और शंकदेब को भी चोट आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details