दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Apr 7, 2021, 1:15 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 1:20 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कार में अकेले हों तो भी मास्क लगाना अनिवार्य : हाई कोर्ट

राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को एक अहम फैसला दिया है. कोर्ट ने एक आदेश में कहा है कि अकेले कार में बैठे शख्स को भी मास्क लगाना अनिवार्य है.

2. अगवा सीआरपीएफ जवान की पत्नी बोली- सरकार जल्द वापस लाए मेरे पति को

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 3 अप्रैल को नक्सली हमला हुआ था. जिसमें 22 जवान शहीद हो गए थे, वहीं 31 जवान घायल हैं. साथ ही एक जवान राकेश्वर सिंह मनहास लापता हैं. उनके नक्सलियों के कब्जे में होने की खबरें हैं. राकेश्वर के परिवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि जैसे अभिनंदन को पाकिस्तान से वापस लाया गया था, वैसे ही उनके बेटे को भी सुरक्षित घर पहुंचाएं.

3. ब्याज दरों में बदलाव नहीं, रेपो रेट 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार

शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना का प्रसार बढ़ने के बावजूद इकोनॉमी में सुधार हो रहा है. हालांकि हाल में जिस तरह से मामले बढ़े हैं, उससे थोड़ी अन‍िश्चिचतता बढ़ी है. लेकिन भारत चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है.

4. कोरोना: भारत में 24 घंटे में 1.15 लाख नए केस, टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 33 लाख से ज़्यादा डोज दी गईं. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 8.7 करोड़ के पार पहुंच गया है.

5. कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली काे अस्पताल से मिली छुट्टी

काेराेना के कारण सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए गए पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, हालांकि अभी भी उनकी कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं है.

6. परमबीर सिंह के निर्देश पर हुई थी वाजे की बहाली : मुंबई पुलिस

अंबानी के घर के बाहर से लावारिस कार में विस्फोटक मिलने के मामले में परमबीर सिंह एनआईए के दफ्तर पहुंचे. इस मामले से पूरे महाराष्ट्र में हलचल मची हुई है. परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद अनिल देशमुख ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया और सीबीआई ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है. वहीं, लावारिस कार के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में मुख्य आरोपी वाजे से जुड़े कई राज खुले हैं.

7. उत्तर प्रदेश: बांदा की 'तन्हाई' में रहेगा बाहुबली मुख्तार अंसारी

मुख्तार अंसारी का अब नया ठिकाना तन्हाई बैरक है. मुख्तार को मगंलवार को पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल लाया गया. बुधवार को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मुख्तार को बैरक नंबर-16 में शिफ्ट कर दिया गया है.

8. फिर फिसली तीरथ की जुबान, बोले- बनारस में भी होता है महाकुंभ

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मंच पर पहुंचने के बाद जब भी माइक थामते हैं, कुछ न कुछ ऐसा बोल देते हैं, जो सुर्खियां बन जाती हैं. इस बार उन्होंने बनारस में भी महाकुंभ होने की बात कही है.

9. चुनावी रैलियों में कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर मायावती ने जताई चिंता

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चुनावी रैलियों और रोड शो में कोविड-19 संबंधी नियमों के उल्लंघन पर चिंता जताई है. उन्होंने इस पर ध्यान देने की अपील की है.

10. हिमाचल प्रदेश में चार नगर निगमों के 64 वार्ड के लिए मतदान जारी

चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान की शुरुआत धीमी हुई, लेकिन अब धीरे-धीरे अधिक मतदाता वोट डालने पहुंच रहे हैं. राज्य में चार नगर निगम चुनाव के 64 वार्डों में कुल 279 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन यहां बड़ा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है.

Last Updated : Apr 7, 2021, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details