दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

By

Published : Jun 17, 2021, 1:00 PM IST

TOP 10
TOP 10

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया 12वीं के मूल्यांकन का फॉर्मूला, नतीजे 31 जुलाई तक

सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में 12वीं कक्षा के ग्रेड का मूल्यांकन फॉर्मूला पेश कर दिया है. 12वीं परीक्षा के ग्रेड का मूल्यांकन 10वीं, 11वीं और 12वीं के प्रीबोर्ड परीक्षा का आधार होगा. सीबीएसई ने कहा है कि 31 जुलाई तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

2. एंटीलिया केस: हिरासत में लिए गए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा

एनआईए ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को हिरासत में ले लिया है. अभी भी उनसे पूछताछ जारी है. मनसुख हिरेन हत्याकांड मामले में शर्मा से एनआईए पहले भी दो बार पूछताछ कर चुकी है.

3. पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच छिड़ा पोस्टर वॉर, कैप्टन के बाद लगे सिद्धू के होर्डिंग्स

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच सूबे की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के अंदर चल रही कलह कम होने की जगह दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. कांग्रेस में मची कलह के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू में ट्विटर पर जंग के बाद अब पोस्टर वॉर छिड़ गया है.

4. तेलंगाना : लॉकडाउन में ताश खेलाने के आरोप में मंत्री के भाई पर मुकदमा दर्ज

तेलंगाना के श्रम मंत्री सीएच मल्ला रेड्डी के भाई नरसिम्हा रेड्डी पर बोवेनपल्ली में जुआ का खेल आयोजित करने और COVID-19 लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. पुलिस टास्क फोर्स ने छापेमारी की. घटनास्थल से जब्त सामानों को आगे की कार्रवाई के लिए बोवेनपल्ली पुलिस को सौंप दिया है.

5. कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 67,208 नए मामले,2,330 मौतें

भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी, लेकिन अब अच्छी खबर है कि संक्रमण की इस दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है.

6. सिब्बल ने टीकाकरण पर उठाए सवाल, शेखावत ने वैक्सीन पॉलिटिक्स को बताया बीमारी

कांग्रेस पार्टी देश में टीकाकरण की धीमी रफ्तार पर सवाल उठा रही है. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि भारत टीकाकरण में 89 देशों से पीछे है और देश में अब तक केवल 3.5% टीकाकरण हुआ है.

7. हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से हटाए गए अजहरुद्दीन

एपेक्स काउंसिल ने अजहरुद्दीन को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएश के अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया है. इससे पहले काउंसिल ने उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था. एचसीए एपेक्स काउंसिल ने अजहर को अन्य राज्य क्रिकेट संघों के सामने अपनी गरिमा को कम करने और एचसीए नियमों के खिलाफ निर्णय लेने जैसे कारणों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.

8. दिल्ली दंगा: तीनों छात्रों ने जमानत मिलने के बाद जेल से तत्काल रिहाई की मांग की

दिल्ली दंगे से जुड़े एक मामले में जमानत मिलने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र आसिफ इकबाल तनहा और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की छात्रा देवांगना कालिता और नताशा नरवाल ने जेल से तुरंत रिहाई का अनुरोध करते हुए आज उच्च न्यायालय का रुख किया.

9. देश में हुए हालिया राजनीतिक घटनाक्रम पर एक नजर

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. सभी राजनीतिक दलों ने अभी से चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ नया राजनीतिक गठबंधन बना है. प्रमुख क्षेत्रीय दल शिरोमणि अकाली दल और बसपा ने आगामी विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने का एलान किया है.

10. 'यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में 'निषाद' की होगी अहम भूमिका'

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें भाजपा द्वारा अब आश्वस्त किया गया है कि निषाद पार्टी को समायोजित और सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी अहम भूमिका रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details