दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @10AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Dec 14, 2020, 10:03 AM IST

Updated : Dec 14, 2020, 10:11 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 आंदोलन का 19वां दिन : कृषि कानून के खिलाफ भूख हड़ताल पर हैं किसान, प्रदर्शन जारी

आंदोलन का आज 19वां दिन है. कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन जारी है. आज किसान नेता अनशन पर बैठे हुए हैं. बता दें कि किसानों और केंद्र सरकार के बीच अब तक कोई समाधान नहीं निकला है. इसको देखते हुए किसानों ने अपना आंदोलन और भी तेज कर दिया है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक भूख हड़ताल आज शाम पांच बजे तक चलेगा.

2. ओडिशा से हैदराबाद जा रही बस पलटी, 30 लोग घायल

ओडिशा से हैदराबाद जा रही बस के पलटने से 30 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

3. फिल्म 'तेजस' की टीम के साथ कंगना ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात, ट्वीट कर दी जानकारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से रविवार को मुलाकात की है. कंगना ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है और तस्वीरें भी शेयर की हैं.

4. केरल: स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू

केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कन्नौर जिले के पिनराई में एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला.

5. धोखाधड़ी का शिकार हुई शहीद की बहन, NRI दूल्हा निकला शादीशुदा

राजनांदगांव के जंगलपुर में शहीद की बहन की शादी ने काफी चर्चाएं बटोरी थीं, लेकिन कुछ दिन बाद ही इस शादी में बड़ा धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है. शहीद के परिजनों को पता चला कि NRI दूल्हा पहले ही तीन शादियां कर चुका है. हद तो तब हो गई, जब इसकी शिकायत लेकर पहुंची शहीद की बहन को तीन घंटे तक रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाने में इंतजार करना पड़ा.

6. 18 राज्यों में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर घटी

पांचवें राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के देश के 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर घटी है. सर्वेक्षण के अनुसार, 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल आबादी का लिंगानुपात बढ़ गया है. जबकि हिमाचल प्रदेश, केरल, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लिंगानुपात कम हुआ है.

7. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,071 नए मामले, 336 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 27,071 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 98,84,100 हो गई. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 336 लोगों की मौत हुई है.

8. कृषि आंदोलन: दानवे और गोयल के बयानों पर राकांपा ने साधा मोदी पर निशाना

देश में नए कृषि कानून को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. वहीं, केंद्रीय मंत्रियों के बयानों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राकांपा ने मोदी से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है.

9. साल 2020 का अंतिम सूर्य ग्रहण आज, भारत में नहीं दिखेगा

साल 2020 का अंतिम सूर्य ग्रहण आज 14 दिसंबर को लग रहा है. हालांकि यह ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा और न ही इसका सूतक काल माना जाएगा. जानें इस ग्रहण के बारे में.

10. भारत में हुए प्रमुख आंदोलन, जिन्होंने देश को हिला दिया

पिछले 19 दिनों से जारी किसान आंदोलन अब तेजी पकड़ने लगा है. कई दौर की बैठक के बाद भी कोई हल नहीं निकला है. देखना होगा कि इस गतिरोध को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार आगे क्या कदम उठाती है.

Last Updated : Dec 14, 2020, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details