राजनांदगांव के जंगलपुर में शहीद की बहन की शादी ने काफी चर्चाएं बटोरी थीं, लेकिन कुछ दिन बाद ही इस शादी में बड़ा धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है. शहीद के परिजनों को पता चला कि NRI दूल्हा पहले ही तीन शादियां कर चुका है. हद तो तब हो गई, जब इसकी शिकायत लेकर पहुंची शहीद की बहन को तीन घंटे तक रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाने में इंतजार करना पड़ा.
6. 18 राज्यों में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर घटी
पांचवें राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के देश के 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर घटी है. सर्वेक्षण के अनुसार, 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल आबादी का लिंगानुपात बढ़ गया है. जबकि हिमाचल प्रदेश, केरल, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लिंगानुपात कम हुआ है.
7. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,071 नए मामले, 336 लोगों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 27,071 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 98,84,100 हो गई. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 336 लोगों की मौत हुई है.
8. कृषि आंदोलन: दानवे और गोयल के बयानों पर राकांपा ने साधा मोदी पर निशाना
देश में नए कृषि कानून को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. वहीं, केंद्रीय मंत्रियों के बयानों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राकांपा ने मोदी से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है.
9. साल 2020 का अंतिम सूर्य ग्रहण आज, भारत में नहीं दिखेगा
साल 2020 का अंतिम सूर्य ग्रहण आज 14 दिसंबर को लग रहा है. हालांकि यह ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा और न ही इसका सूतक काल माना जाएगा. जानें इस ग्रहण के बारे में.
10. भारत में हुए प्रमुख आंदोलन, जिन्होंने देश को हिला दिया
पिछले 19 दिनों से जारी किसान आंदोलन अब तेजी पकड़ने लगा है. कई दौर की बैठक के बाद भी कोई हल नहीं निकला है. देखना होगा कि इस गतिरोध को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार आगे क्या कदम उठाती है.