दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jun 30, 2021, 10:38 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 45,951 नए मामले, 817 मौतें

भारत में कोरोना के 45,951 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,03,62,848 हुई. 817 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,98,454 हो गई है. 60,729 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,94,27,330 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,37,064 है.

2. जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग की अहम बैठक आज

जम्मू कश्मीर परिसीमन आयोग की आज बैठक होनी है. इस बैठक में पार्टियों के साथ परामर्श को अंतिम रूप दिया जा सकता है. साथ ही जम्मू-कश्मीर के सांसदों के साथ आयोग की होने वाली बैठक की तारीख तय की जाएगी.

3. पीएम मोदी आज करेंगे मंत्रिपरिषद की बैठक, बड़े संकेत के आसार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है.यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी.प्रधानमंत्री इस बैठक में देश भर में टीकाकरण की स्थिति, संभावित तीसरी लहर की तैयारियों और विभिन्न मंत्रालयों की महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा कर सकते हैं.

4. जम्मू में सैन्य अड्डे के पास फिर देखे गए दो ड्रोन

जम्मू के कालूचक और कुंजवानी इलाके में सैन्य अड्डे के पास दो ड्रोन देखे गए. मंगलवार को भी जम्मू शहर के बाहरी इलाके में एक सैन्य स्टेशन के ऊपर दो ड्रोन देखे गए थे.

5. शोपियां के 16 वर्षीय छात्र को मिली ₹60 लाख की छात्रवृत्ति

भारत में यह स्कॉलरशिप हर साल सिर्फ एक छात्र को दी जाती है. अर्हता प्राप्त करने के लिए कई परीक्षणों की आवश्यकता होती है. वहीं, शोपियां जिले की इनायत ने इस साल की स्कॉलरशिप जीती और अब जर्मनी जाने के लिए तैयार है.

6. क्या गुजरात बीजेपी मोदी की लोकप्रियता पर निर्भर है?

गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा है कि स्थानीय निकायों के पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि वे 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता' के चलते जीते. पढ़ें पूरी खबर.

7. हिमाचल: मोदी का नाम और जयराम के काम के नारे पर 2022 का चुनाव लड़ेगी भाजपा!

संघ के नजदीकी और नागपुर में गहरी जड़ों वाले नेता नितिन गडकरी की बातों पर गौर किया जाए तो जयराम ठाकुर की पौ-बारह है. कारण ये है कि अपने हाल ही हिमाचल दौरे में नितिन गडकरी ने जयराम ठाकुर की जमकर तारीफ की. पार्टी प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगला चुनाव जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. बेशक ये बात पार्टी प्रवक्ता के मुंह से निकली है, लेकिन ऐसी घोषणाओं का कोई न कोई ओरिजन जरूर होता है.

8. कुछ देश सुरक्षा संबंधी उद्देश्य पाने के लिए साइबर क्षेत्र में विशेषज्ञता का लाभ उठा रहे : श्रृंगला

विदेश सचिव हषवर्धन श्रृंगला ने कहा कि साइबर क्षेत्र की गतिशील और लगातार विकास की विशेषता ने भी शांति और सुरक्षा के विमर्श में इस क्षेत्र को चर्चा का केंद्र बनाया है. साइबर क्षेत्र की कोई सीमा नहीं होने की प्रकृति तथा इससे भी अधिक महत्वपूर्ण इसमें सक्रिय तत्वों की गुमनामी ने संप्रभुता, न्याय क्षेत्र और निजता की परंपरागत रूप से स्वीकार्य अवधारणाओं को चुनौती दी है.

9. यूपी : गाजियाबाद धर्म परिवर्तन केस में यूपी एटीएस ने मूक बधिर शिक्षक को थमाया नोटिस

मुजफ्फरपुर में गाजियाबाद धर्म परिवर्तन केस (Ghaziabad Conversion Case) को लेकर यूपी एटीएस (UP ATS) ने हथौड़ी के मूक बधिर शिक्षक को नोटिस थमा दिया है. अब शिक्षक को तीन दिनों के अंदर लखनऊ एटीएस मुख्यालय में बयान दर्ज कराना होगा.

10. वीडियो: पूंछ पकड़ते ही सांप ने एक के बाद एक उगल दिए 10 अंडे

क्या आपने सांप को अंडे खाते या अंडे उगलते देखा है? सोशल मीडिया पर सांप के अंडे उगलने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मामला महाराष्ट्र के चंद्रपुर के कोसंबी गांव का है. जहां एक सांप ने मुर्गी के अंडे निगल लिए, जिसके बाद घबराए घरवालों ने एक सांप पकड़ने वाले शख्स को बुलाया. जैसे ही सर्पमित्र ने सांप को पकड़ा तभी सांप ने एक-एक करके अंडे उगलना शुरू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details