दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : May 24, 2021, 10:34 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 2.22 लाख नए मामले, 4,454 मौतें, जानें राज्यों के हाल

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन के कारण कोरोना के मामलों में कमी आई है.

2. भावुक हुए मोदी पर मनमोहन का हमला- भारत को आपके आंसुओं की नहीं, वैक्सीन की जरूरत

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने ट्ववीट करते हुए लिखा कि पीएम मोदी क्यों रोए. देश के नेता के रूप में वह विफल रहे हैं. उन्होंने लिखा कि भारत को आपके आंसुओं की नहीं, वैक्सीन की जरूरत है. देश के लिए कुछ करें नहीं तो तुरंत इस्तीफा दें.

3. भारत बायोटेक ने कहा- जून से शुरू हो सकता है 'कोवैक्सीन' का ट्रायल

भारत बायोटेक अब बच्चों पर COVAXIN का पीडिएट्रिक ट्रायल्स जून से शुरू करने जा रही है. कंपनी को हाल ही में भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 2 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में COVAXIN के दूसरे और तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल को मंजूरी दी थी.


3. सागर हत्याकांड : पहलवान सुशील कुमार को 6 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया

दिल्ली पुलिस ने 12 दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की थी, लेकिन रोहिणी कोर्ट ने सुशील कुमार को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस के वकील अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि सीन को रिक्रिएट करने के लिए सुशील कुमार की हिरासत में पूछताछ जरूरी है. इस घटना में असोदा गैंग के बदमाशों को हायर किया था. दो बदमाश शालीमार बाग से और तीन बदमाश मॉडल टाउन से बुलाए गए थे.

4. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ केस दर्ज

पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा कोरोना को इंडियन वेरिएंट बताने वाले बयान पर राजनीति गरमा गई है. मामले में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने केस दर्ज करने की मांग की थी. कमलनाथ के खिलाफ धारा 188 के तहत क्राइम ब्रांच में केस दर्ज किया गया है.

5. 15वीं केरल विधानसभा का पहला सत्र आज से, सदन में दिखेंगे ससुर-दामाद

कोविड-19 के कड़े नियमों के बीच नवनिर्वाचित 15वीं केरल विधानसभा का पहला सत्र आज शुरू हो रहा है, जो 14 जून तक चलेगा. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का अभिभाषण 28 मई को होगा. केरल विधानसभा के इतिहास में पहली बार ससुर सीएम पी विजयन और दामाद मंत्री पीए मोहम्मद रियास सदन में एक साथ दिखेंगे.

6. उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक! बच्चे हो रहे संक्रमित

उत्तराखंड कोरोना संक्रमण के मामलों और आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो ऐसा लगता है कि प्रदेश में दूसरी लहर के बीच ही कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. जिसके कारण बड़ी संख्या में बच्चे संक्रमित हो रहे हैं.

7. सिरींज में रेमडेसिविर इंजेक्शन भरते हुए भाजपा विधायक का वीडियो वायरल

गुजरात के सूरत में भाजपा विधायक वीडी जलावाडिया का सिरींज में रेमडेसिविर इंजेक्शन भरते वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें जलावाडिया रेमडेसिविर इंजेक्शन कोरोना मरीज को लगाए जाने से पहले उसे सिरींज में लोड करते हुए दिख रहे हैं. कांग्रेस ने जलावाडिया की आलोचना की है और इसे सस्ती पब्लिसिटी बताया है.

8. शरद पवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी, भाजयुमो नेता गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने एनसीपी नेता शरद पवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए महाराष्ट्र भाजयुमो के सचिव को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम प्रदीप गावड़े है, जो पुणे का रहने वाला है.

9. डॉक्टरों से जानिए कितनी जानलेवा है ब्लैक फंगस बीमारी ?

गुजरात के सूरत में ब्लैक फंगस के केस ज्यादा हैं. सूरत में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स परेशान हैं. उनका कहना है कि वे अपने मरीजों को रोशनी देने की हर संभव कोशिश करते हैं, लेकिन इस बीमारी ने उन्हें अपने मरीजों की आंखें निकालने के लिए मजबूर कर दिया है. उन्होंने इस बीमारी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं.

10. कोरोना मरीजों को खुश रखने के लिए डॉक्टरों ने किया डांस

मरीज कुछ पल के लिए अपनी बीमारी को भूलकर अपना मनोरंजन करें इसलिए बेंगलुरु के सप्तगिरी अस्पताल के डॉक्टरों ने पीपीई किट पहनकर फिल्मी गाने पर डांस किया जिसे देख मरीज भी दर्द भूल गए और जूमने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details