उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम छह बजे तक चलेगा. इस चरण में अंबेडकर नगर, अलीगढ़, कुशीनगर, कौशांबी, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, बस्ती, बहराइच, बांदा, मऊ, मथुरा, शाहजहांपुर, संभल, सीतापुर, सोनभद्र तथा हापुड़ जिलों में मतदान हो रहा है.
6. कांग्रेस नेता वीवी प्रकाश का निधन
कांग्रेस के मलप्पुरम जिलाध्यक्ष और नीलांबुर यूडीएफ उम्मीदवार वीवी प्रकाश का 56 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. इस यूडीएफ उम्मीदवार को विधानसभा चुनाव के परिणामों का इंतजार था.
7. अमेरिका व रूस से चिकित्सा आपूर्ति की पहली खेप शुक्रवार तक पहुंचने की संभावना
अमेरिका और रूस से चिकित्सा आपूर्ति की पहली खेप अगले दो दिनों में भारत पहुंच जाने की उम्मीद है. विदेशों में भारतीय मिशनों से कहा गया है कि वे ऑक्सीजन संबंधी उपकरणों व रेमडेसिविर जैसी अहम दवाइयों की खरीद पर तवज्जो दें.
8. जोधपुर सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत
राजस्थान में जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाईवे संख्या 25 पर एक सड़क हादसे में 3 मासूम बच्चों सहित 4 की मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी के परखचच्चे उड़ गए. मरने वालों में दो बच्चों की उम्र 4-5 साल, जबकि एक की उम्र करीब 10 साल बताई जा रही है.
9. 24 घंटे में 3.79 लाख कोरोना केस, राजस्थान CM गहलोत कोरोना पॉजिटिव
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,79,257 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,83,76,524 हुई. 3645 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,04,832 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 30,84,814 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,50,86,878 है.
10. वैक्सीन कूटनीति में आगे रहेगा अमेरिका, रुस बन सकता है महत्वपूर्ण : विशेषज्ञ
दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता उद्योग होने के बावजूद भारत को स्वयं कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. भारत का बहुप्रचारित वैक्सीन कूटनीति प्रयास हाल में कम हुआ है और अब इसे आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.