दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - 'कर्नाटक में लॉकडाउन

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jun 19, 2021, 10:03 AM IST

हैदराबाद :देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 60,753 नए मामले,1,647 मौतें

भारत में कोरोना के 60,753 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,98,23,546 हुई. 1,647 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,85,137 हो गई है. 97,743 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,86,78,390 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,60,019 है.

2. Flying Sikh मिल्खा सिंह का निधन, शाम पांच बजे होगा अंतिम संस्कार

देश को राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल दिलाने वाले मशहूर धावक मिल्खा सिंह का निधन (Milkha singh passed away) हो गया. उन्होंने चंडीगढ़ के अस्पताल में शुक्रवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली. मिल्खा सिंह का आज यानी शनिवार को अंतिम संस्कार चंडीगढ़ के सेक्टर-25 के श्मशान घाट में शाम 5:00 बजे किया जाएगा.

3. जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर सकते हैं पीएम मोदी

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने सहित राजनीतिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने की केंद्र की पहल के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जून को वहां के सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

4. तेलंगाना कैबिनेट की बैठक आज, लॉकडाउन में दी जा सकती है ढील

तेलंगाना में कोरोना लॉकडाउन की सयमसीमा आज खत्म हो रही है. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में दोपहर दो बजे राज्य कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. जिसमें अतिरिक्त छूट के साथ लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है.

5. Milkha Singh : फ्लाइंग सिख के नाम से लोकप्रिय, जिनकी सादगी बनी मिसाल

फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. इससे पहले रविवार को उनकी पत्नी निर्मल कौर का निधन हो गया है. मिल्खा सिंह के निधन से खेल जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. मिल्खा सिंह का जीवन संघर्षों से भरा रहा. मिल्खा सिंह राष्ट्रमंडल खेलों में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के एकमात्र पुरुष खिलाड़ी थे. आइए उनके जीवन पर एक नजर डालते हैं....

6. गंगा के किनारे दफनाए गए शवों का अंतिम संस्कार कराने की मांग करने वाली याचिका खारिज

इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) ने प्रयागराज में गंगा नदी के किनारे पड़े शवों का अंतिम संस्कार करने का निर्देश राज्य सरकार को देने की मांग वाली एक जनहित याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी.

7. इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट की वैधता को हाईकोर्ट में चुनौती

यूपी सुन्नी सेंट्ल वक्फ बोर्ड द्वारा गठित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट की वैधता को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के खिलाफ उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका पर 26 जुलाई को सुनवाई होगी.

8. 'कर्नाटक में लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों में और ढील देने पर आज होगा फैसला'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा, राज्य में कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) को फैलने से रोकने के लिए लागू की गयीं लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों में और ढील दिए जाने का फैसला आज किया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सरकार उन 11 जिलों में पाबंदियों में छूट देने की घोषणा कर सकती है, जहां लॉकडाउन लागू है.

9. 'टीके की दो खुराक के बीच 12-16 हफ्ते का अंतराल सही कदम, ब्रिटेन से तुलना गलत'

क्या कोविशील्ड की दो डोज के बीच 12 से 16 हफ्ते का गैप आवश्यक है. इस वैक्सीन के क्लीनिकल परीक्षण में शामिल मुख्य जांचकर्ता ने सही कदम बताया है. उन्होंने कहा कि हम ब्रिटेन से भारत की तुलना नहीं कर सकते हैं.

10. स्मृति ईरानी की बढ़ीं मुश्किलें, शूटर वर्तिका मामले में हाई कोर्ट ने 2 को जारी किया नोटिस

शूटर वर्तिका सिंह मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मुश्किलें बढ़ गई है. हाईकोर्ट ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निजी सचिव विजय गुप्ता और बीजेपी नेता के खिलाफ नोटिस जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details