हैदराबाद :देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 60,753 नए मामले,1,647 मौतें
भारत में कोरोना के 60,753 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,98,23,546 हुई. 1,647 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,85,137 हो गई है. 97,743 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,86,78,390 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,60,019 है.
2. Flying Sikh मिल्खा सिंह का निधन, शाम पांच बजे होगा अंतिम संस्कार
देश को राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल दिलाने वाले मशहूर धावक मिल्खा सिंह का निधन (Milkha singh passed away) हो गया. उन्होंने चंडीगढ़ के अस्पताल में शुक्रवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली. मिल्खा सिंह का आज यानी शनिवार को अंतिम संस्कार चंडीगढ़ के सेक्टर-25 के श्मशान घाट में शाम 5:00 बजे किया जाएगा.
3. जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर सकते हैं पीएम मोदी
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने सहित राजनीतिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने की केंद्र की पहल के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जून को वहां के सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
4. तेलंगाना कैबिनेट की बैठक आज, लॉकडाउन में दी जा सकती है ढील
तेलंगाना में कोरोना लॉकडाउन की सयमसीमा आज खत्म हो रही है. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में दोपहर दो बजे राज्य कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. जिसमें अतिरिक्त छूट के साथ लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है.
5. Milkha Singh : फ्लाइंग सिख के नाम से लोकप्रिय, जिनकी सादगी बनी मिसाल