हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. देश में बढ़ते संक्रमण से दहशत में लोग, 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.54 लाख केस
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,52,991 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,73,13,163 हुई. 2812 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,95,123 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,13,658 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,43,04,382 है.
2. कोविड-19 जांच के लिए और केंद्र स्थापित करे दिल्ली सरकार : हाई कोर्ट
कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने सरकार से राष्ट्रीय राजधानी में और जांच केंद्र स्थापित करने का अनुरोध किया है. दिल्ली में बीते कुछ दिन से एक दिन में संक्रमण के 24 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.
3.सातवें चरण के लिए मतदान जारी, 11 बजे तक 36.02% वोटिंग
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 36.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
4. तमिलनाडु : ऑक्सीजन उत्पादन करेगा स्टरलाइट प्लांट, मिली 4 महीने की मंजूरी
तमिलनाडु सरकार ने देश में ऑक्सीजन की कमी काे पूरा करने के लिए तूतीकोरिन स्टरलाइट संयंत्र में ऑक्सीजन उत्पादन करने की अनुमति दे दी.
5. ऑक्सीजन की कमी: ठाणे के वेदांता अस्पताल में 6 मरीजों की मौत