दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Apr 26, 2021, 1:00 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. देश में बढ़ते संक्रमण से दहशत में लोग, 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.54 लाख केस

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,52,991 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,73,13,163 हुई. 2812 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,95,123 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,13,658 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,43,04,382 है.

2. कोविड-19 जांच के लिए और केंद्र स्थापित करे दिल्ली सरकार : हाई कोर्ट

कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने सरकार से राष्ट्रीय राजधानी में और जांच केंद्र स्थापित करने का अनुरोध किया है. दिल्ली में बीते कुछ दिन से एक दिन में संक्रमण के 24 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.

3.सातवें चरण के लिए मतदान जारी, 11 बजे तक 36.02% वोटिंग

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 36.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

4. तमिलनाडु : ऑक्सीजन उत्पादन करेगा स्टरलाइट प्लांट, मिली 4 महीने की मंजूरी

तमिलनाडु सरकार ने देश में ऑक्सीजन की कमी काे पूरा करने के लिए तूतीकोरिन स्टरलाइट संयंत्र में ऑक्सीजन उत्पादन करने की अनुमति दे दी.

5. ऑक्सीजन की कमी: ठाणे के वेदांता अस्पताल में 6 मरीजों की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की सबसे अधिक मार झेल रहे महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण के कारण हालात बद से बदतर हो गए. दिनों दिन तेजी से बढ़ते मौतों के आंकड़ों के कारण लोग दहशत में हैं. वहीं आज (सोमवार) ऑक्सीजन की कमी के कारण ठाणे के वेदांता अस्पताल में छह मरीजों की मौत हो गई है.

6. लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू को मिली जमानत

लाल किला हिंसा मामले में गिरफ्तार दीप सिद्धू को दूसरे मामले में भी जमानत मिल गई है. दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा कि दीप सिद्धू की गिरफ्तारी पहले मामले में मिली जमानत के आदेश को निष्क्रिय करने की कोशिश थी.

7. कोरोना का कहर, तिहाड़ जेल में नए कैदियों की एंट्री पर रोक

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसकी चपेट में तिहाड़ जेल के कैदी भी आ रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन ने नए कैदियों की एंट्री पर रोक लगा दी है.

8. कोरोना से लड़ाई में बाइडेन बोले- संकट में भारत ने हमारी मदद की, वैसे ही अब हम करेंगे

अमेरिका के शीर्ष सांसद संकट की इस घड़ी में भारत को स्वास्थ्य सहयोग एवं सामग्री उपलब्ध कराने के लिए बाइडन प्रशासन से लगातार अपील कर रहे हैं.

9. भारत में कोविड-19 को लेकर सत्य नडेला और सुंदर पिचाई ने जताई चिंता, किया मदद का वादा

वहीं, इस भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए दो दिग्गज अमेरिकी बहुराष्ट्रीय तकनीकी कंपनियों के भारतीय मूल के सीईओ ने चिंता जताते हुए मदद पहुंचाने का वादा किया है.

10. कोरोना को मिलेगी मात: मुश्किल घड़ी में अमेरिका सहित अन्य राष्ट्रों ने बढ़ाया सहयोग का हाथ

अमेरिका ने भी कोरोना महमारी के इस घड़ी में भारत को सहयोग का वादा किया है. इसी क्रम में अमेरिका के JFK हवाई अड्डे पर एयर इंडिया द्वारा 318 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर को दिल्ली ले जाने के लिए लोड किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details