- दो तीन साल में पूरी दुनिया का टीकाकरण नहीं हो सकता : सीरम
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि हम दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले देशों में से हैं, इतनी बड़ी आबादी के लिए टीकाकरण अभियान 2-3 महीनों के भीतर पूरा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि इसमें कई फैक्टर और चुनौतियां शामिल हैं. पूरी दुनिया की आबादी को पूरी तरह से टीका लगवाने में 2-3 साल लगेंगे.
- कोरोना से जान गंवाने वाले परिवार को मिलेगा 50 हजार रुपये मुआवजा, जानें केजरीवाल की चार बड़ी घोषणा
मंगलवार शाम एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की इस महामारी में आम आदमी को चारों तरफ से मार पड़ रही है. मजबूरी में हमें लॉकडाउन लगाना पड़ा है, जिसके कारण कई लोगों के घरों में खाने की दिक्कत हो रही है, जिनके घर में कोरोना के मरीज हैं, उनके सामने कई तरह की समस्याएं हैं.
- कैट ने लिखा डॉ हर्षवर्धन को पत्र, दवाईयों की आपूर्ति पर नियंत्रण की मांग
कैट ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने ब्लैक फंगस की दवाईयों की कालाबाजारी पर रोकने के लिए दवाईयों की सप्लाई खुद हाथ में लेने की मांग की है.
- आरामगाहों में रह रहे हैं सरकारी अधिकारी, कोविड-19 के हालात से बेखबर हैं: अदालत
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 ने एक भी परिवार को नहीं बख्शा है और तब भी केंद्र सरकार के अधिकारी जमीनी हकीकत से बेखबर अपनी आरामगाहों में रह रहे हैं. अदालत ने कहा कि भारत में स्पूतनिक वी टीके के उत्पादन से देश को टीकों की कमी को दूर करने का एक अवसर मिल रहा है
- दिल्ली को केंद्र सरकार से मिली 45+ आयु वर्ग के लिये वैक्सीन
दिल्ली में मंगलवार को 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए कोवैक्सीन की 60,240 डोज मिली है. 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों के लिए कोवैक्सीन नहीं मिल सकी है, जिसके कारण बुधवार लगातार सातवें दिन इस आयु वर्ग को कोवैक्सीन नहीं लग सकेगी. दिल्ली सरकार ने केंद्र से जल्द वैक्सीन सप्लाई की मांग की है.
- केरल शपथ ग्रहण समारोह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर