दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - देश की तमाम

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : Jun 18, 2021, 7:07 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- कृषि कानून को रद्द करने के अलावा किसी भी प्रावधान पर बात करने को तैयार है सरकार : कृषि मंत्री

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा कई माह से किए जा रहे आंदोलन के सवाल पर कहा है कि कानून संबंधित प्रावधानों को लेकर कोई किसान यूनियन आधी रात को भी बात करने को तैयार है तो नरेन्द्र सिंह तोमर उसका स्वागत करेंगे.

2- जम्मू-कश्मीर पर गृह मंत्रालय की बड़ी बैठक, कई आला अधिकारी मौजूद

दिल्ली में जम्मू कश्मीर को लेकर बड़ी बैठक हो रही है. गृह मंत्रालय ने सभी बड़े अधिकारियों को बैठक में शामिल किया है. सूत्र बताते हैं कि अमरनाथ यात्रा को लेकर कोई घोषणा हो सकती है.

3- गंगा को बताया 'शव वाहिनी', मोदी को 'नग्न राजा', बढ़ा विवाद

गुजरात साहित्य अकादमी ने पारुल खाखर की उस कविता की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने एक कविता के जरिए गंगा और पीएम मोदी पर निशाना साधा है. इस कविता में गंगा को 'शव वाहिनी' बताया गया है, जबकि पीएम मोदी को 'नग्न राजा' कहकर तंज कसा गया है. क्या है पूरा विवाद, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

4- आसाराम की याचिका निरर्थक, अस्पताल में हो रहा इलाज : सुप्रीम काेर्ट से राजस्थान सरकार

राजस्थान सरकार (Rajasthan government) ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय (Supreme Court)को बताया कि बलात्कार के दो मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे स्वयंभू संत आसाराम बापू (self-styled godman Asaram Bapu) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शीर्ष अदालत में सरकार की ओर से पेश वकीलों ने बताया कि आसाराम को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया है.

5- सर्वे: 62 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित, बच्चों पर ज्यादा प्रभाव की संभावना नहीं

विश्व स्वास्थ्य संगठन और एम्स के संयुक्त सर्वे में पाया गया है कि 62.3 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि बच्चों के अधिक संक्रमित होने की संभावना नहीं है. सर्वे में और क्या कुछ है खास जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

6- केंद्रीय मंत्रिपरिषद में विस्तार की अटकलों के बीच दिल्ली पहुंचे सोनोवाल

असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. केंद्रीय मंत्रिपरिषद में विस्तार और फेरबदल की अटकलों के बीच उनका दिल्ली पहुंचना अहम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिपरिषद में जगह मिल सकती है.

7- योग दिवस पर सांसदों को संबोधित करेंगी प्रज्ञा ठाकुर

मालेगांव विस्फोट की आरोपी और भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर योग दिवस पर सांसदों को संबोधित करेंगी. मई 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान ठाकुर ने यह बयान देकर एक बड़ा विवाद पैदा कर दिया था कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे एक देशभक्त थे. लेकिन बाद में इसके लिए उन्होंने माफी मांगी थी और बयान वापस ले लिया था.

8- 513 जिलों में कोविड-19 संक्रमण दर पांच प्रतिशत से भी कम : स्वास्थ्य मंत्रालय

देश के 513 जिलों में कोविड-19 संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम है. अब रिकवरी दर बढ़कर 96% हो गई है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई. वहीं, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. पॉल ने कहा कि कोरोना वेरिएंट आते रहेंगे और बढ़ते रहेंगे. नए वेरिएंट आएं उसके आने से पहले हमें उससे बचने के लिए तैयार रहना चाहिए.

9- महाराष्ट्र में ओबीसी मुद्दे को लेकर भाजपा 26 जून को करेगी प्रदर्शन : पंकजा

महाराष्ट्र में ओबीसी कोटा मुद्दे को लेकर भाजपा ने सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा महासचिव पंकजा मुंडे ने कहा कि निकाय चुनाव में ओबीसी कोटा खत्म करने के विरोध में भाजपा 26 जून को प्रदर्शन करेगी.

10- मेदिगड्डा रेत स्टॉक यार्ड को बंद करने की योजना प्रस्तुत करे तेलंगाना : एनजीटी

तेलंगाना सरकार को मेदिगड्डा रेत स्टॉक यार्ड को बंद करने की योजना और कृषि के लिए इसका इस्तेमाल करने की सिफारिशों का पालन करने का निर्देश मिला है. यह आदेश एनजीटी ने दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details