दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 PM
top 10 news at 7 PM

By

Published : Jun 14, 2021, 7:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- Ram Mandir Scam: चंपत राय का पलटवार, बोले- आरोप भ्रामक और राजनीति से प्रेरित

रामजन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट में जमीन खरीद पर घोटाले के आरोप पर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (champat rai) ने पलटवार किया है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आरोपों पर चंपत राय कहा कि हम पर महात्मा गांधी के हत्या के भी आरोप लगे हैं. हम आरोपों से नहीं डरते हैं, जो आरोप लगे हैं उसकी मैं स्टडी करूंगा. यह आरोप (धोखाधड़ी के) भ्रामक और राजनीतिक घृणा से प्रेरित हैं.

2- 2-6 वर्ष के बच्चाें पर कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल का पंजीकरण कल से

दिल्ली में 6-12 आयु वर्ग के बच्चों और उसके बाद 2-6 आयु वर्ग के बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल के लिए कल से पंजीकरण शुरू होगी.

3- राजनीति से मुझे परहेज नहीं, छत पर खड़ा होकर करूंगा एलान...

कोरोना काल में पिछले 15 महीनों में जिस फिल्मी दुनिया के सितारे की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है वे हैं सोनू सूद. हजारों लोगों की मदद कर सुर्खियों में आने वाले सोनू सूद ने ईटीवी भारत दिल्ली के स्टेट हेड विशाल सूर्यकांत के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत पर कई धमाकेदार बयान दिए. सोनू सूद के काम, उनकी शोहरत और इस बीच खड़े हुए विवाद पर अब तक का सबसे बेबाक इंटरव्यू...

4- बंगाल चुनाव के बाद हिंसा के खिलाफ पीड़ितों ने किया SC का रुख, SIT जांच की मांग की

पश्चिम बंगाल (west bengal) में चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर पीड़ितों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और एसआईटी जांच की मांग की है. पीड़ितों का कहना है कि जांच के मामले में बंगाल सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

5- लोजपा में टूट नहीं, सिर्फ नेतृत्व परिवर्तन, अब पशुपति पारस हमारे नेता : सांसद वीणा देवी

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान अपने चाचा व सांसद पशुपति पारस को मनाने के लिए दिल्ली में उनके घर पहुंचे हैं. सूत्रों के मुताबिक लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के पांचों सांसदों ने दोपहर करीब 3 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की. हालांकि, इस मुलाकात के संबंध में कोई विवरण साझा नहीं किया गया है.

6- सिम बॉक्स मामला : 109 सिम बॉक्स जब्त, नौ और आरोपी पकड़े

सिम बॉक्स मामले में बेंगलुरु पुलिस (Bangalore Police) की आतंकवाद निरोधक सेल (counter terrorism cell) और सैन्य खुफिया विभाग (military intelligence department) ने नौ और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. विभिन्न स्थानों से 109 सिम बॉक्स जब्त किए गए हैं.

7- शुभेंदु अधिकारी पहुंचे हाईकोर्ट, तिरपाल चोरी में दर्ज FIR रद्द करने की अपील

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने कोलकाता उच्च न्यायालय का रुख किया है. इस मामले में 22 जून को सुनवाई होगी.

8- चिराग पासवान ने जो बोया था, वही काटा है : जदयू

लोजपा में पैदा हुए संकट पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि चिराग पासवान वही काट रहे हैं जो उन्होंने बोया था. उन्होंने कहा कि चिराग पर नकारात्मक राजनीति की वजह से वह अपनी पार्टी के भीतर ही हाशिए पर पहुंच गए. वहीं बिहार में राजग में सिर्फ भाजपा और हमारी पार्टी है. ऐसे में वे जिस भी पार्टी में शामिल होंगे, वे हमारे साथ रहेंगे.

9- राम मंदिर भूमि घोटाला : कांग्रेस बोली- सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जांच

रामजन्‍मभूमि तीर्थ ट्रस्‍ट में जमीन खरीद पर घोटाले को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि दिर की भूमि के कथित धोखाधड़ी सौदे (fraud deal) के लिए भाजपा और आरएसएस के लोग जिम्मेदार हैं. साथ ही उन्होंने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की.

10- 135 साल पुरानी वारंगल जेल होगी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में तब्दील

निजाम युग की वारंगल की 135 साल पुरानी जेल अब सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में तब्दील होने जा रही है. 59.5 एकड़ में फैली इस जेल का निर्माण 1885 में तत्कालीन हैदराबाद राज्य के शासक निजाम मीर महबूब अली खान (छठे) की सरकार द्वारा किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details