दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : May 6, 2021, 7:00 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- ममता ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, किसान निधि जारी करने की अपील

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. ममता ने पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसानों के लिए किसान निधि जारी करने का निर्देश देने की अपील की है.

2- ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए बीएमसी द्वारा उठाए गए उपाय देशभर में हों लागू : सुप्रीम कोर्ट

मुंबई में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोने के कारण मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है. हालांकि बीएमसी ने ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए कई उपाए किए हैं. इन उपाय के कारण दूसरे स्थानों के मुकाबले में मुंबई में ऑक्सीजन को लेकर इतनी हाहाकार नहीं है.

3- सावधान ! बच्चे हो रहे कोरोना के शिकार, इलाज से ज्यादा सावधानी की दरकार

कोरोना की दूसरी लहर में देशभर में नए मामले एक दिन में 4.12 लाख से अधिक पहुंच गए हैं. कोरोना संक्रमण की ये रफ्तार खतरे की घंटी तो है लेकिन सबसे बड़ा डर बच्चों में फैल रहे संक्रमण का है. इस बार की लहर में बच्चों में कोरोना संक्रमण ज्यादा होने से परिजनों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. आखिर क्यों हो रहे हैं बच्चे संक्रमित, बच्चों में कौन से लक्षण दिखने पर अभिभावकों को सावधान होने की जरूरत है और बच्चों में लक्षण दिखने पर क्या करें. पढिए पूरी खबर

4- कोरोना हालात पर मोदी ने की व्यापक समीक्षा, सबसे ज्यादा मार झेल रहे 12 राज्यों का लिया जायजा

पीएम मोदी ने निर्देश दिए कि राज्यों को हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए मदद और उन्हें सुझाव दिया जाए.

5- पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला, टीएमसी पर आरोप

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव की मतगणना के बाद हिंसा हो रही है. भारतीय जनता पार्टी ने इन हिंसा के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया है.

6- असम : रूपसी हवाई अड्डे पर ट्रायल फ्लाइट का हुआ संचालन, 8 मई से शुरू होंगी उड़ाने

गुवाहाटी-रूपसी-गुवाहाटी मार्ग के बीच उड़ाने 8 मई से शुरू हो जाएंगी. इसके लिए आज असम के धुबरी के पास रूपसी हवाई अड्डे पर ट्रायल फ्लाइट का संचालन किया.

7- बीसी रॉय व ज्योति बसु के बाद ममता का तीसरा कार्यकाल, कितना चुनौतीपूर्ण

5 मई 2021 को ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. कांग्रेस के दिग्गज डॉ. बिधान चंद्र रॉय और गैर-भारतीय भारतीय मार्क्सवादी ज्योति बसु के बाद वह तीसरी सीएम हैं जिन्हें लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई.

8 - विमानन कर्मचारियों के टीकाकरण को लेकर केंद्र ने जारी किए दिशा-निर्देश

निजी विमानन कंपनियों को अपने कर्मचारियों के टीकाकरण पर ध्यान देना होगा. हवाई अड्डों में कोविड टीकाकरण अभियान के लिए समर्पित केंद्रों की स्थापना करनी होगी. ये दिशा निर्देश केंद्र ने जारी किए हैं.

9- शौच के लिए दुल्हन ने रुकवाई गाड़ी, फिर प्रेमी के साथ हुई फुर्र

बिहार में कोरोना से निपटने के लिए 5 मई से लॉकडाउन लगाया गया है. इसी लॉकडाउन में पति के साथ शादी के बाद लौट रही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ टेम्पो से फरार हो गई. पति के लिखित आवेदन पर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

10- कोरोना : दुनियाभर की महिलाओं की घटी आय, 800 बिलियन डॉलर का झटका

कोरोना महामारी ने दुनियाभर में महिलाओं की आय पर असर डाला है. साल 2020 की बात की जाए तो दुनियाभर में महिलाओं की आय में करीब 800 बिलियन डॉलर की कमी आई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

ABOUT THE AUTHOR

...view details