दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - देश की बड़ी घटनाओं

देश की हर छोटी-बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 pm
top 10 news at 7 pm

By

Published : Jun 9, 2021, 7:05 PM IST

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.नुसरत जहां का पति निखिल पर आरोप, बैंक खातों से निकाले पैसे

अभिनेत्री नुसरत जहां ने कहा है कि निखिल के साथ उनकी शादी तुर्की कानून के मुताबिक हुई है, जो भारत में मान्य नहीं है. अभिनेत्री ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी जानकारी के बिना विभिन्न खातों से धन का दुरुपयोग किया जाता है.

2. मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट : कई इलाकों में पानी भरा, कई ट्रेनें ठप

मुंबई में आज (बुधवार) सुबह से ही भारी बारिश जारी है. तेज हवा के साथ हो रही झमाझम बारिश ने मायानगरी के कई स्थानों की रफ्तार को रोक दी है. बारिश के चलते कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. वहीं सायन रेलवे स्टेशन और जीटीबी स्टेशन के बीच रेल की पटरियों पर पानी भरने के चलते एहतियातन कुर्ला और सीएसटी के बीच लोकल ट्रेन सर्विस को रोक दिया गया है.

3. बड़ा खुलासा : चीनी सिंडिकेट का भंडाफोड़, क्रिप्टोकरेंसी के जरिए चीन जा रहा भारत का पैसा

साइबर ठगों पर उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने चीनी नागरिकों द्वारा चलाए जा रहे एक सिंडिकेट का खुलासा किया है. ठग पावरबैंक, सन फैक्ट्री और ईज़प्लान जैसे नकली निवेश एप के माध्यम लोगों को धोखाधड़ी की जा रही थी. वहीं 25 ऐसे एप के बारे में भी जानकारी मिली है कि वे भारत का पैसा क्रिप्टोकरेंसी के जरिए चीन और अन्य राष्ट्रों में भेज रही हैं.

4. कुवैत में विदेश मंत्री जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर करेंगे चर्चा

विदेश मंत्री जयशंकर कुवैत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. विदेश मंत्री अपनी यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं और संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर और चर्चा करेंगे.

5. असम : विधायकों की क्लास लेकर सदन के तौर-तरीके सिखाएंगे विधानसभा अध्यक्ष दैमारी

126 सदस्यीय असम विधानसभा के अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी जुलाई में शुरू होने वाले सत्र में विधायकों को सदन की कार्यवाही और इसकी मर्यादा बनाए रखने के तरीके सिखाएंगे. 'ईटीवी भारत' के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट.

6. यूपी : माफिया मुख्तार अंसारी की 24 करोड़ की संपत्ति कुर्क, मां के नाम पर किया था 'खेल'

यूपी के मऊ में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. जिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार को भारी फोर्स बल के साथ मुख्तार की 24 करोड़ के संपत्ति को कुर्क किया गया.

7. बुल्गारिया वायु सेना का मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट लापता

बुल्गारिया की वायुसेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान काला सागर में गिर गया. आज सैन्य अभ्यास के दौरान यह दुर्घटना घटी. इस दुर्घटना में विमान का पायलट लापता बताया जा रहा है.

8. राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग पर मतदान करेगी अल्बानिया की संसद

अल्बानिया के राष्ट्रपति ने संविधान का उल्लंघन किया जिसके बाद उन्हें पद से हटाने की बात होने लगी. इसको लेकर अल्बानियाई संसद राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग पर मतदान करेगी.

9.दिलीप कुमार की तबियत में सुधार, कल अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद

दिलीप कुमार का इलाज कर रहे छाती रोग विशेषज्ञ डॉ जलील पारकर ने कहा कि अगर उनकी हालत स्थिर रहती है तो कल उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.

10. अल साल्वाडोर बना बिटकॉइन को वैध मुद्रा बनाने वाला पहला देश

मध्य अमेरिकी देश अल साल्वाडोर ने बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी निविदा बनाने के बिल को मंजूरी दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details