हैदराबाद: देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1-हरियाणा के कृषि मंत्री बोले- सद्बुद्धि से काम लें किसान, ये दिल्ली है, लाहौर-कराची नहीं
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा, 'मैं सभी किसान भाइयों से कहूंगा कि सद्बुद्धि से काम लें, वार्ता करें. यह अच्छी बात नहीं है कि दिल्ली का पानी बंद कर देंगे, दिल्ली के रास्ते बंद कर देंगे, दिल्ली को घेर कर बैठ जाएंगे. यह लाहौर या कराची नहीं है, ये देश की राजधानी है.'
2-किसान आंदोलन से क्यों अछूता है बिहार, जानें
केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के किसान मुख्य रूप से भाग ले रहे हैं. इस आंदोलन से बिहार के किसान अब तक दूर हैं. जाहिर है, ऐसे में यह सवाल बहुत ही प्रासंगिक है कि क्या बिहार के किसानों को नए कृषि कानून से कोई फर्क नहीं पड़ता है. आइए इस पर एक नजर डालते हैं.
3-'अयोध्या आंदोलन का समर्थन करने वाली पहली पार्टी कांग्रेस थी'
बाजार में आई एक नई पुस्तक में दावा किया गया है कि 1990 के दशक में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शुरू हुए राम मंदिर आंदोलन का तत्कालीन कांग्रेस पार्टी ने समर्थन किया था. इस किताब में लिखा गया है कि कांग्रेस ने 1983 में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित हिंदू सम्मेलन में अयोध्या आंदोलन को 'प्रोत्साहित' किया गया था.
4-गणतंत्र दिवस पर भारत आ सकते हैं ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस पर भारत आ सकते हैं. यह जानकारी ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने दी है.
5-अमरिंदर सिंह पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- क्या ईडी के दबाव में हैं कैप्टन