दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - भारत ने मलेरिया

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 PM
top 10 news at 7 PM

By

Published : Dec 2, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 7:45 PM IST

हैदराबाद: देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1-हरियाणा के कृषि मंत्री बोले- सद्बुद्धि से काम लें किसान, ये दिल्ली है, लाहौर-कराची नहीं

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा, 'मैं सभी किसान भाइयों से कहूंगा कि सद्बुद्धि से काम लें, वार्ता करें. यह अच्छी बात नहीं है कि दिल्ली का पानी बंद कर देंगे, दिल्ली के रास्ते बंद कर देंगे, दिल्ली को घेर कर बैठ जाएंगे. यह लाहौर या कराची नहीं है, ये देश की राजधानी है.'

2-किसान आंदोलन से क्यों अछूता है बिहार, जानें

केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के किसान मुख्य रूप से भाग ले रहे हैं. इस आंदोलन से बिहार के किसान अब तक दूर हैं. जाहिर है, ऐसे में यह सवाल बहुत ही प्रासंगिक है कि क्या बिहार के किसानों को नए कृषि कानून से कोई फर्क नहीं पड़ता है. आइए इस पर एक नजर डालते हैं.

3-'अयोध्या आंदोलन का समर्थन करने वाली पहली पार्टी कांग्रेस थी'

बाजार में आई एक नई पुस्तक में दावा किया गया है कि 1990 के दशक में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शुरू हुए राम मंदिर आंदोलन का तत्कालीन कांग्रेस पार्टी ने समर्थन किया था. इस किताब में लिखा गया है कि कांग्रेस ने 1983 में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित हिंदू सम्मेलन में अयोध्या आंदोलन को 'प्रोत्साहित' किया गया था.

4-गणतंत्र दिवस पर भारत आ सकते हैं ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस पर भारत आ सकते हैं. यह जानकारी ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने दी है.

5-अमरिंदर सिंह पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- क्या ईडी के दबाव में हैं कैप्टन

एक तरफ दिल्ली की सीमा पर किसानों का आंदोलन जारी है, वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे पर आरोपों-प्रत्यारोपों की राजनीति भी तेज हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर केंद्र की भाजपा सरकार से लेकर पंजाब की कांग्रेस सरकार के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी निशाने पर लिया. केजरीवाल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह गिरी हुई राजनीति कर रहे हैं.

6-भारत ने मलेरिया के मामलों को कम करने में सफलता हासिल की : रिपोर्ट

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय विश्व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की विश्‍व मलेरिया रिपोर्ट 2020 के मुताबिक, भारत ने मलेरिया के मामलों को कम करने में प्रभावी सफलता हासिल की है. भारत, इस बीमारी से प्रभावित अ‍केला देश है, जिसने 2018 के मुकाबले 2019 में बीमारी के मामलों में 17.6 प्रतिशत की कमी दर्ज की है.

7-डिलीवरी के बाद डॉक्टर ने किसी और महिला को बेचा बच्चा

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले से बच्चा बेचने का मामला सामने आया है. एक डॉक्टर ने महिला की डिलीवरी के बाद उसके बच्चे को दूसरी महिला को बेच दिया.

8-60 साल के हुए जेपी नड्डा, कोरोना के चलते नहीं मनाया जन्मदिन

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यानी दो दिसंबर को पूरे 60 साल के हो गए. दो दिसंबर 1960 में जन्मे जेपी नड्डा का आज पूरे देश में जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से जिला बिलासपुर से नड्डा ने अपनी राजनीति शुरू कर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा और बीए की डिग्री पटना के कॉलेज से हासिल की है. वहीं, उन्होंने एलएलबी की डिग्री हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है.

9-अलर्ट : कर्नाटक में जनवरी-फरवरी में कोविड-19 की दूसरी लहर की आशंका

देश में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब कर्नाटक में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने की आशंका है. कर्नाटक की तकनीकी परामर्श समिति ने कहा कि जनवरी-फरवरी में कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है

10-हरियाणा : निर्दलीय विधायकों का सरकार से समर्थन वापसी का फैसला, कांग्रेस ने किया स्वागत

किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने राज्य सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. इससे पहले भी एक और निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने खट्टर सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. कांग्रेस ने दोनों निर्दलीय विधायकों के फैसले का स्वागत किया है.

Last Updated : Dec 2, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details