दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - national news

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

राष्ट्रीय खबरें
राष्ट्रीय खबरें

By

Published : May 25, 2021, 7:06 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत सरकार के आईटी नियमों का करेंगे पालन : फेसबुक

भारत में सोशल मीडिया कंपनियों को डिजिटल मंचों के लिए नए दिशानिर्देशों को पूरा करना की समयसीमा 25 मई को पूरी हो रही है. ऐसे में फेसबुक कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह परिचालनगत प्रक्रियाओं के क्रियान्वयन के लिए काम कर रही है. साथ ही फेसबुक ने कहा है कि भारतीय आईटी नियमों के प्रावधानों का अनुपालन काफी चुनौतीपूर्ण है.

2. नारदा रिश्वत केस : सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपील वापस ली

सीबीआई ने कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर अपील वापस ली. हाई कोर्ट ने नारदा रिश्वत मामले में टीएमसी नेताओं फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और पूर्व भाजपा नेता सोवन चटर्जी को घर में नजरबंद रखने की अनुमति दी थी.

3. चीन की चिंता: त्संगपो पर बढ़ती झील ने 'मेगा डैम' का कार्य रोका

2017 और 2018 में भूस्खलन के कारण एक अस्थिर कृत्रिम झील के रूप में विशाल 'वाटर बम' ने अरुणाचल प्रदेश में सियांग और असम में ब्रह्मपुत्र नदी के रूप में बहने वाली यरलुंग त्संगपो नदी पर दो मेगा बांध बनाने की चीन की योजना को रोक दिया है

4. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा पश्चिम बंगाल के डीजीपी को नोटिस

पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के संबंध में पश्चिम बंगाल के डीजीपी को 31 मई को व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया है.

5. कर्नाटक के पूर्व मंत्री का कबूलनामा, 'सीडी में युवती के साथ मैं ही था'

कर्नाटक के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता रमेश जरकीहोली से जुड़े सीडी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पूर्व मंत्री ने अपना बयान बदलते हुए एसआईटी को बताया कि सीडी में युवती के साथ मैं ही था.

6. गुजरात सरकार ने लिया 12वीं की परीक्षा आयोजित करने का फैसला

गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है. राज्य के शिक्षा मंत्री ने बताया कि साइंस और जनरल स्ट्रीम की परीक्षाएं एक जुलाई से शुरू होंगी.

7. 'ब्लैक, ग्रीन और यलो' फंगस के रंग से न घबराएं, कारण और जोखिम पर दें ध्यान

कोरोना के बाद ब्लैक, ग्रीन और यलो फंगस के चर्चा में आने के बाद लोगों में दहशत फैल गई है. हालांकि, तीनों ही बीमारियां संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से नहीं फैलता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि लोगों को इनके रंगों से नहीं घबराना चाहिए, बल्कि इसके कारण और इससे होने वाले खतरों पर ध्यान देना जरूरी है.

8. दिल्ली में ड्राइव-इन वैक्सीनेशन की शुरुआत बुधवार से, कार में बैठे-बैठे लगवा सकेंगे टीका

गाजियाबाद और गुरुग्राम के बाद यूनाइटेड बाय ब्लड (यूबीबी) ने पहली बार दिल्ली में टीकाकरण के लिए 'वैक्सीनेशन इन कार' अभियान शुरू करने का फैसला किया है.

9. यूट्यूब चैनल पर युवक ने की गलत टिप्पणी, केस दर्ज

पंजाब के लुधियाना में यूट्यूब पर पारस नाम के लड़के ने रविवार को एक वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो में उसने अरुणाचल प्रदेश पर गलत बयानबाजी की है. इसके अलावा उसने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में भी विवादित टिप्पणी की. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया है.

10. जानें, सीबीआई चीफ की रेस में शामिल तीन अधिकारियों का प्रशासनिक सफर

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को बहुत जल्द पूर्णकालिक निदेशक मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में तीन नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें से कोई एक सीबीआई प्रमुख बन सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details