दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - TOP 10 @ 4 PM

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM

By

Published : Jul 6, 2021, 3:59 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- मोदी कैबिनेट में फेरबदल से पहले 8 राज्यों में नये राज्यपाल नियुक्त

मोदी कैबिनेट के विस्तार (Modi Cabinet Expansion) की सुगबुगाहट के बीच आठ राज्यों में नये राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आठ प्रदेशों में नए राज्यपाल (New Governors list) की नियुक्ति की है.

2- Twitter को दिल्ली हाईकोर्ट की फटकार

सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ट्विटर इंक भारत के नए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों का पालन करने में विफल रही है. देश के कानून का अनिवार्य रूप से पालन करना आवश्यक है. वहीं दिल्ली उच्च न्यायालय ने शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति में ट्विटर द्वारा देरी पर नाराजगी व्यक्त की है. न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने कहा है कि आपकी (ट्विटर की) प्रक्रिया में कितना समय लगता है? अगर ट्विटर को लगता है कि यह हमारे देश में जितना चाहे उतना समय ले सकता है, मैं इसकी अनुमति नहीं दूंगी.

3- इस राज्य के सात जिलों में कल से संपूर्ण लॉकडाउन

7 जुलाई से असम के 7 जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. घोषणा के अनुसार कर्फ्यू के दौरान राज्य के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान, रेस्तरां, दुकानें बंद रहेंगी, सार्वजनिक और निजी परिवहन पर भी प्रतिबंध रहेगा.

4- 'राजनीतिक एजेंडे के लिए हाे रहा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल'

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर सीबीआई व आयकर विभाग का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

5- केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पहली प्रतिक्रिया, पढ़ें खबर

केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) के विस्तार को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. आज यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी. उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

6- बंगाल विधानसभा में हंगामा : शुभेंदु अधिकारी सहित भाजपा नेताओं ने किया वॉकआउट

बंगाल विधानसभा सत्र की कार्यवाही हंगामें की भेंट चढ़ गई है. क्योंकि कार्यवाही के दौरान बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और भाजपा नेताओं की कोषाध्यक्ष के तीखी-नोंकझोंक हुई है. इसके बाद भाजपा नेताओं ने विधानसभा का बहिष्कार किया और बाहर निकल गए. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर....

7- ममता का एलान- बंगाल में मनाया जाएगा 'खेला होबे दिवस'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों ने खेला होबे को सराहा है. अब हम खेला होबे दिवस मनाएंगे. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

8- कोरोना सुरक्षा साधनों से उपजते त्वचा रोग : कैसे करें बचाव

मास्क, सेनेटाइज़र और दस्तानों जैसे कोरोना के लिए जरूरी माने जाने वाले सुरक्षा साधनों के चलते लोगों में त्वचा संबंधी समस्याएं भी देखने में आ रहीं है। चिकित्सकों की माने तो इस अवधि में लोगों में विभिन्न प्रकार की एलर्जी तथा त्वचा संबंधी समस्यायों के मामलों ज्यादा संज्ञान में आए हैं।

9- संक्रमण को रोकने के लिए चेन को तोड़े : विश्व जूनोसिस दिवस

जूनोसिस नाम से दुनिया भर में बहुत कम लोग वाकिफ है लेकिन इसके चलते होने वाले संक्रमण काफी जानलेवा हो सकते हैं। जानवरों के जरिए इंसानों में बैक्टीरिया या वायरस के माध्यम से पहुंचने वाली इस बीमारी के परिणाम आमतौर पर काफी गंभीर तथा घातक माने जाते हैं। वर्तमान समय में दुनिया भर में कहर मचा रहा कोरोना भी इसी श्रेणी में आता है। दुनिया भर में लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से 6 जुलाई को विश्व जूनोसिस दिवस मनाया जाता है।

10- अमेरिका : ढही इमारत के बचे हुए हिस्से को किया गया ध्वस्त, रेस्क्यू ऑपरेशन में मिलेगी मदद

दक्षिण फ्लोरिडा (South Florida) में 24 जून को ढही इमारत के मलबे में फंसे लोगों को तलाशने के लिए उसके बचे हुए हिस्से को भी रविवार को विस्फोट कर गिरा दिया गया, जिससे मलबे के नीचे दबे भूमिगत गैरेज में पहुंचने के लिए मार्ग बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details