दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - पहली भारतीय महिला तैराक

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM

By

Published : Jul 2, 2021, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- राहुल ने टीके उपलब्ध नहीं होने का दावा किया, हर्षवर्धन का पलटवार

कांग्रेस नेता (Congress leader) और सांसद राहुल गांधी ने (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने टीकाकरण को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है.

2- उत्तराखंड की सियासत में फिर हो सकता है बड़ा उलटफेर, नए सीएम पर सुगबुगाहट तेज

प्रदेश की राजनीति में चल रहा सियासी घटनाक्रम बेहद ही दिलचस्प हो गया है. ईटीवी भारत को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में फिर से नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है. आने वाले दो दिन तीरथ सिंह रावत के साथ ही प्रदेश के लिए बेहद ही खास होने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक देर रात जेपी नड्डा और अमित शाह से मिलने के बाद सीएम तीरथ रावत को दिल्ली में ही रुकने को कहा गया है. उन्हें उत्तराखंड वापस जाना था. सूत्रों से मुताबिक़ मंत्री सतपाल महाराज और धन सिंह रावत भी दिल्ली बुलाये गये.

3- माना पटेल ने रचा इतिहास, बनीं ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला तैराक

भारतीय बैक स्ट्रोकर ने यूनिवर्सलिटी कोटे के तहत ओलंपिक में जगह पक्की की है. पटेल टोक्यो 2020 में प्रतिस्पर्धा करने वाली तीसरी भारतीय तैराक होंगी.

4- डिजिटल इंडिया के छह साल पूरे होने पर 50 करोड़ रुपये के कैशबैक देगी पेटीएम

डिजिटल इंडिया के छह साल पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पेटीएम कंपनी उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए कैशबैक कार्यक्रम शुरू करेगी. पढ़ें पूरी खबर...

5- मध्य प्रदेश : वैक्सीनेशन सेंटर में भगदड़

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में वैक्सीनेशन सेंटर पर भगदड़ मच गई है. लोग एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते दिखाई पड़ रहे हैं. कुछ लोगों ने महिलाओं और बुजुर्गों को धक्का दे दिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

6- पंजाब में गर्मी के साथ चढ़ा सियासी पारा, बिजली संकट बना विपक्ष का सहारा

इन दिनों उत्तर भारत गर्मी का सितम झेल रहा है लेकिन पंजाब में चुनाव से पहले सियासी उबाल के साथ बिजली संकट इस पारे को और चढ़ा रहा है. बिजली संकट से पार पाने के लिए पंजाब सरकार ने सरकारी दफ्तरों को एसी ना चलाने के आदेश दिए हैं जबकि उद्योगों को हफ्ते में दो दिन की छुट्टी के लिए कहा गया है. उधर विपक्ष के हाथ बड़ा मुद्दा लग गया है.

7- कोविड 19 के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ी और निर्यात भी हुआ अधिक : पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि कोविड 19 की दूसरी लहर की गंभीरता के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और हमारा निर्यात भी बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत ने अप्रैल-जून 2021 की पहली तिमाही में अब तक का सबसे अधिक निर्यात किया है.

8- राहुल गांधी के ट्वीट को करारा जवाब, अमित मालवीय ने कहा- श्वेतपत्र जारी करें

कोरोना वैक्सीन को लेकर कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के ट्वीट के तुरंत बाद अमित मालवीय ने ट्वीट कर राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि महामारी में पंजाब और राजस्थान में कांग्रेस सरकारों के मुनाफाखोरी पर राहुल गांधी को एक श्वेतपत्र जारी करना चाहिए.

9- पश्चिम बंगाल बजट सत्र 2021 : महज चार मिनट में राज्यपाल का अभिभाषण खत्म, भाजपा का वॉकआऊट

पश्चिम बंगाल विधानसभा (Legislative Assembly) के शुक्रवार से शुरू हुए बजट सत्र में सदन के अंदर विपक्षी भाजपा सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) ने मुश्किल से चार मिनट में अपना अभिभाषण समाप्त कर दिया और भाषण पटल पर रख दिया. इसके बाद राज्यपाल के चले जाने पर भाजपा विधायक भी सदन से बाहर चले गए.

10- अभिनेता दिलीप कुमार की हालत अब स्थिर

जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार की हालत अब स्थिर है. 98 वर्षीय अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ के बाद उपनगर खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में मंगलवार को भर्ती कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details