दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - farm law

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Jan 4, 2021, 4:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बेनामी संपत्ति के मामले में रॉबर्ट वाड्रा से आईटी विभाग की पूछताछ

आयकर विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बेनामी संपत्ति के मामले में रॉबर्ट वाड्रा का बयान दर्ज करना शुरू कर दिया. जांच से जुड़े एक आईटी विभाग के सूत्र ने बताया कि बेनामी संपत्तियों के मामले में बयान दर्ज करने के लिए एक आईटी टीम वाड्रा के आवास पर है.

2. किसान नेताओं और सरकार के तीन मंत्रियों के बीच सातवें दौर की वार्ता जारी

तीन कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान नेताओं के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में वार्ता शुरू हो गई है. किसान आंदोलन के 40वें दिन में प्रवेश करने के बाद दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व राज्य मंत्री सोम प्रकाश किसान संगठनों के 41 प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे हैं.

3. नए कृषि कानूनों से हमारा कोई लेना-देना नहीं : रिलायंस

रिलायंस ने कहा कि देश में अभी जिन तीन कृषि कानूनों को लेकर बहस चल रही है, उनके साथ उसका कोई लेना-देना नहीं है. कंपनी ने यह भी कहा कि उसे इन कानूनों से किसी तरह का कोई फायदा नहीं हो रहा है.

4. मृतकों की संख्या हुई 25, तीन अधिकारी गिरफ्तार, ठेकेदार फरार

मुरादनगर हादसे के मृतकों के परिजनों ने शवों को हाईवे पर रखकर जाम किया. हालांकि प्रशासन द्वारा आश्वासन मिलने के बाद तीन शवों को रोड से हटा दिया गया था. अन्य मृतकों के परिजनों ने भी सड़क पर चार शवों को रखकर जाम लगा दिया.

5. पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी पर जानलेवा हमला

भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी पर बीती रात कुछ गुंडों द्वारा हमला किया गया. रविवार रात घर लौटते समय कुछ अज्ञात गुंडों ने यह हमला किया.

6. पीएम मोदी बोले- वैज्ञानिकों पर गर्व, नए साल में दीं दो वैक्सीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का उद्धाटन किया. पीएम मोदी नेशनल अटॉमिक टाइमस्केल और भारतीय निर्देशक द्रव्य राष्ट्र को समर्पित किया और नेशनल एनवायरनमेंटल स्टैंटर्ड्स लेबोरेट्री की आधारशिला रखेंगे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहे.

7. भारत बायोटेक को बिक्री के लिए 'कोवैक्सीन' के निर्माण की अनुमति मिली

भारत बायोटेक कोरोनावायरस के लिए भारत का पहला स्वदेशी टीका है. सेंट्रल लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड को बिक्री के लिए दवा निर्माण की अनुमति दे दी. कोवैक्सीन को दो खुराक में दिया जाएगा और इसे 2-8 डिग्री सेल्सियस पर संग्रहित किया जा सकता है.

8. येदियुरप्पा बने रहेंगे मुख्यमंत्री, जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार : भाजपा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को पद से हटाए जाने को लेकर आ रही खबरों के बीच भाजपा ने आज कह कि येदियुरप्पा सीएम पद पर बने रहेंगे. राज्य के भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने आज यह जानकारी दी.

9. निशंक करेंगे जेईई एडवांस की डेट और आईआईटी में एडमिशन संबंधित घोषणा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा, मैं आईआईटी में दाखिला संबंधी पात्रता मापदंडों और जेईई एडवांस 2021 की तिथि के बारे में सात जनवरी को शाम छह बजे घोषणा करूंगा. जेईई मेन्स परीक्षा का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा.

10. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कॉमन उच्च न्यायालय के नए चीफ जस्टिस बने पंकज मित्तल

न्यायमूर्ति पंकज मित्तल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कॉमन हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे. उन्हें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details