दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @10AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @10AM
TOP 10 @10AM

By

Published : Feb 11, 2021, 10:06 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- पंडित दीनदयाल की 53वीं पुण्यतिथि, सांसदों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक कार्यक्रम में भाजपा सांसदों को संबोधित करेंगे. भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी सूचना के मुताबिक पीएम मोदी पूर्वाह्न 11 बजे संबोधित करेंगे.

2- राज्य सभा में पीएम मोदी ने सुनाई जिस परिवार की कहानी, सुनिए उन्हीं की जुबानी

15 साल पहले हुई एक घटना के जिक्र ने न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुलाम नबी आजाद की आंखों में आंसू ला दिए, बल्कि गुजरात का वह परिवार भी आंसुओं के सैलाब में डूब गया, जिन्होंने अपने सदस्यों को खो दिया था. वे लोग 2006 में आतंकी हमले में मारे गए थे. ईटीवी भारत ने उनके परिवार से विशेष बातचीत की.

3- मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी, प्रशासन मुस्तैद

पंचांग के अनुसार 11 फरवरी यानी आज अमावस्या की तिथि है. माघ मास की अमावस्या को महत्वपूर्ण माना गया है. कड़ाके की ठंड के भी अडिग आस्था लेकर श्रद्धालु स्नान करने के लिए घाटों पर पहुंच रहे हैं.

4- अमित शाह का असम दौरा, कोच शाही वंशज अनंत राय से करेंगे भेंट

असम में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को असम के गुवाहाटी पहुंचे. जानकारी अनुसार गृह मंत्री बोंगाईगांव में कोच शाही वंशज अनंत राय से मिलने जाएंगे.

5- किसान कल्याण की गारंटी से ही खुलेगा 'आत्मनिर्भरता' का रास्ता!

हम ही किसान... हम ही जवान. यह नारा कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए आंदोलनरत किसानों का पसंदीदा है. यह तथ्य निर्विवाद है कि किसान देश की खाद्य सुरक्षा की रक्षा करता है. जैसे कि एक सैनिक अपनी सरहदों की रक्षा करता है. किसान के हल ने हमारी सभ्यता के बीज बोने में मदद की है और कृषि को राष्ट्रीय संस्कृति बनाया है.

6-हास्य कलाकार मुनव्वर फारुकी के चार साथियों की न्यायिक हिरासत 24 फरवरी तक बढ़ी

हास्य कलाकार मुनव्वर फारुकी के साथ नव वर्ष पर एक विवादास्पद कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार चार लोगों की न्यायिक हिरासत को 24 फरवरी तक बढ़ा दिया है.

7- लोक सभा में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, बोले- ना खेलब ना खेलन देब, खेलबे बिगाड़ब

किसान आंदोलन को मैं पवित्र मानता हूं. भारत के लोकतंत्र में आंदोलन का महत्व है, लेकिन जब आंदोलनजीवी पवित्र आंदोलन को अपने लाभ के लिए अपवित्र करने निकल पड़ते हैं तो क्या होता है?

8- लोक सभा में टोकाटाकी पर पीएम मोदी बोले- दादा ये ज्यादा हो रहा है

लोक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे. इस दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कई बार उन्हें टोका. शुरू में तो पीएम ने कुछ नहीं कहा, लेकिन जब यह सिलसिला जारी रहा, तो पीएम मोदी ने कहा- दादा मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन अब बहुत ज्यादा हो गया... इसके बाद लोक सभा अध्यक्ष ने भी अधीर रंजन को बैठने के लिए कहा.

9- देशभर में 68 लाख से अधिक लोगों को लगा कोरोना टीका : स्वास्थ्य मंत्रालय

देशभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है. इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया अब तक कुल 68,26,898 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है.

10- विश्व दलहन दिवस, प्रमुख जानकारियां

बदलते परिदृश्य में लोग दाल का सेवन कम कर रहे हैं, इसलिए दाल के पोषक तत्वों और इसके महत्व को समझाने के लिए हर साल 10 फरवरी को विश्व दलहन दिवस मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details