दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Feb 15, 2021, 10:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत, 6 घायल

महाराष्ट्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. जलगाव जिले में हुए इस हादसे में ट्रक में सवार 15 मजदूरों की मौत हुई है, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं.

2. आज से फास्टैग अनिवार्य, नहीं है तो देना होगा जुर्माना

सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने सोमवार से टोल प्लाजा पर फास्टैग को पूरे देश में अनिवार्य कर दिया है. अब दोपहिया वाहन को छोड़कर अन्य सभी वाहनों को इसके जरिए ही टोल का भुगतान करना होगा.

3. उत्तराखंड ग्लेशियर हादसा : नौंवे दिन भी राहत और बचाव कार्य जारी, अब तक 51 शव बरामद

सात फरवरी को चमोली आपदा में लापता हुए लोगों की तलाश में नौंवे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी तक रेस्क्यू टीम को कुल 51 शव बरामद कर चुकी है

4. पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती है टीएमसी : शुभेंदु

दार्जिलिंग के सिलीगुड़ी में मीडिया से बात करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा भारी बहुमत के साथ पश्चिम बंगाल में सत्ता में आएगी. उन्होंने ममता पर आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस 'जय बंगला' का नारा लगाकर पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश में बनाना चाहती है.

5. चमोली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए जुबिन नौटियाल ने किया लाइव कॉन्सर्ट

मसूरी में लाइव कॉन्सर्ट शो के जरिए जुबिन नौटियाल ने चमोली आपदा पीड़ितों के लिए राहत राशि जुटाई. मसूरी पहुंचे सैलानी और स्थानीय लोगों के लिए मॉल रोड पर एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी.

6. अरुणाचल में मेजर खाथिंग का सम्मान, सीडीएस रावत व राज्यपाल रहे मौजूद

तवांग को भारत का हिस्सा बनाने वाले मेजर रालेंगनाओ बॉब खाथिंग (Ralengnao Khathing) को सम्मानित किया गया. इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्री एवं राज्यपाल भी उपस्थित रहे.

7. तत्काल फास्टैग अपनाएं वाहन मालिक, नहीं बढ़ेगी समय सीमा : गडकरी

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि फास्टैग के कार्यान्वयन की समय सीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. सरकार ने अनिवार्य फास्टैग की समयसीमा बढ़ाकर 15 फरवरी 2021 की थी.

8. यूपी : बर्खास्त सिपाही की पुलिस को खुलेआम धमकी, 'लगातार करूंगा तीन हत्या, दम है तो रोक लो'

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने से बर्खास्त सिपाही दिग्विजय राय ने गोरखपुर में लगातार तीन हत्या करने की चुनौती पुलिस को दी है. बर्खास्त सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने सिरफिरे सिपाही की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है.

9. ममता के मंत्री बोले, चुनाव से पहले ही हार गई भाजपा

पश्चिम बंगाल के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद अहमद खान ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देश की सबसे लोकप्रिय धर्मनिरपेक्ष नेता बताया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले ही बंगाल की जनता ने भाजपा को नकार दिया है, क्योंकि भाजपा नेताओं की रैलियों से भीड़ गायब है.

10. ट्रांसपोर्टरों ने दी हड़ताल की चेतावनी, डीजल की कीमतें कम करने की मांग की

डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध करते हुए ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने कहा कि मांगों के समाधान की दिशा में सरकार को 14 दिन का नोटिस जारी करने का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details