दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - rbi governor

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Feb 5, 2021, 1:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राज्य सभा में बोले कृषि मंत्री, खून से खेती कांग्रेस कर सकती है भाजपा नहीं

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी भाग लिया. उन्होंने कांग्रेस पर जम कर हमला बोला. तोमर ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही खून से खेती कर सकती है. इस टिप्पणी पर राज्य सभा में जोरदार हंगामा भी हुआ. इसके बाद तोमर ने कहा कि विपक्ष के नेता कानून के प्रावधानों में कोई भी कमी बताए.

2. कृषि कानून गतिरोध : प्रशासन की 'किलेबंदी' के बीच आज आंदोलन का 72वां दिन

गाज़ीपुर बॉर्डर से किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि सभी राज्य और ज़िलों के हाइवे पर कल चक्का जाम किया जाएगा. दिल्ली में तो पहले से ही किसान बैठे हैं इसलिए यहां चक्का जाम वाली स्थिति नहीं होगी. देश की अन्य जगहों पर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम की स्थिति रहेगी.

3. आरबीआई की ब्याज दरों में लगातार चौथी बार कोई बदलाव नहीं

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लगातार चौथी बार ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है. मीडिया को संबोधित करते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि रेपो दर को 4 प्रतिशत ही रहेगा. भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 2021-22 में जीडीपी ग्रोथ 10.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

4. कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आज अंतरिम जमानत दे दी है.

5. केंद्र सरकार 10 एयरपोर्ट निजी कंपनियों को सौंपने की तैयारी में

केंद्र सरकार ने तीसरे दौर के एयरपोर्ट निजीकरण की तैयारियां शुरू कर दी हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ऐसे एयरपोर्ट्स की पहचान शुरू कर दी है, जिन्‍हें निजी कंपनियों को सौंपा जा सकता है. चुनी जाने वाली कंपनियों को ये एयरपोर्ट 50 साल के लिए दिए जाएंगे.

6. ऑनर किलिंग मामला: पंजाब, हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनवाई की स्टेटस रिपोर्ट मांगी

ऑनर किलिंग मामलों के निपटारे में देरी पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए हाईकोर्ट के डीएसपी को निर्देश दिया है कि वह कैथल,हिसार,रोहतक, भिवानी ,सिरसा व सोनीपत के सेशन जज से ऑनर किलिंग के मामलों की सुनवाई की स्टेटस रिपोर्ट मंगवाएं.

7. बीमार बुजुर्ग के लिए देवदूत बनी पुलिस, बर्फ में क्रेन से पहुंचाया अस्पताल

शिमला में हुई भारी बर्फबारी के बीच फंसे लोगों की पुलिस बड़ी मुस्तैदी से मदद करती हुई नजर आई. इस दौरान टुटू में एक बुजुर्ग की तबीयत खराब होने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस कर्मियों ने पीड़ित को क्रेन की मदद आईजीएमसी पहुंचाया.

8. भारत की पड़ोसी देशों के साथ कूटनीति और रणनीति पर गहराया संकट

मॉरीशस और श्रीलंका में हुए हालिया घटनाक्रमों से इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भारत के रणनीतिक सहयोग आगे बढ़ने के प्रयासों को झटका लग सकता है. दरअसल, श्रीलंका ने भारत के साथ एक बंदरगाह समझौते को रद्द कर दिया है, जबकि चीन ने मॉरीशस के साथ एक मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) लागू किया है.

9. शिमला में बर्फबारी : कालका जा रही विस्टाडोम ट्रेन में सैलानियों ने उठाया लुत्फ

शिमला में गुरुवार सुबह से हो रही बर्फबारी से ऊपरी इलाकों के बाद अब शहर में भी यातायात ठप हो गया है. बर्फबारी के कारण शहर में ही पर्यटकों की दर्जनों गाड़ियां फंस गई. वहीं, बर्फबारी के बीच शिमला-कालका विस्टाडोम ट्रेन निकली. गाड़ी में सवार यात्रियों ने इस खूबसूरत लम्हे का जमकर लुत्फ उठाया

10. कर्नाटक : तस्करों से बचाने के लिए चंदन के पेड़ों में लगाए जाएंगे माइक्रोचिप

कर्नाटक सरकार ने चंदन के पेड़ों के अवैध कटान और इन्हें तस्करों से बचाने के लिए एक अनोखा आइडिया खोज निकाला है. सरकार ने चंदन के पेड़ों में चिप डालने की योजना बनाई है. यदि कोई पेड़ को छूता है तो, इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी तक पहुंच जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details