केंद्र सरकार ने तीसरे दौर के एयरपोर्ट निजीकरण की तैयारियां शुरू कर दी हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ऐसे एयरपोर्ट्स की पहचान शुरू कर दी है, जिन्हें निजी कंपनियों को सौंपा जा सकता है. चुनी जाने वाली कंपनियों को ये एयरपोर्ट 50 साल के लिए दिए जाएंगे.
6. ऑनर किलिंग मामला: पंजाब, हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनवाई की स्टेटस रिपोर्ट मांगी
ऑनर किलिंग मामलों के निपटारे में देरी पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए हाईकोर्ट के डीएसपी को निर्देश दिया है कि वह कैथल,हिसार,रोहतक, भिवानी ,सिरसा व सोनीपत के सेशन जज से ऑनर किलिंग के मामलों की सुनवाई की स्टेटस रिपोर्ट मंगवाएं.
7. बीमार बुजुर्ग के लिए देवदूत बनी पुलिस, बर्फ में क्रेन से पहुंचाया अस्पताल
शिमला में हुई भारी बर्फबारी के बीच फंसे लोगों की पुलिस बड़ी मुस्तैदी से मदद करती हुई नजर आई. इस दौरान टुटू में एक बुजुर्ग की तबीयत खराब होने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस कर्मियों ने पीड़ित को क्रेन की मदद आईजीएमसी पहुंचाया.
8. भारत की पड़ोसी देशों के साथ कूटनीति और रणनीति पर गहराया संकट
मॉरीशस और श्रीलंका में हुए हालिया घटनाक्रमों से इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भारत के रणनीतिक सहयोग आगे बढ़ने के प्रयासों को झटका लग सकता है. दरअसल, श्रीलंका ने भारत के साथ एक बंदरगाह समझौते को रद्द कर दिया है, जबकि चीन ने मॉरीशस के साथ एक मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) लागू किया है.
9. शिमला में बर्फबारी : कालका जा रही विस्टाडोम ट्रेन में सैलानियों ने उठाया लुत्फ
शिमला में गुरुवार सुबह से हो रही बर्फबारी से ऊपरी इलाकों के बाद अब शहर में भी यातायात ठप हो गया है. बर्फबारी के कारण शहर में ही पर्यटकों की दर्जनों गाड़ियां फंस गई. वहीं, बर्फबारी के बीच शिमला-कालका विस्टाडोम ट्रेन निकली. गाड़ी में सवार यात्रियों ने इस खूबसूरत लम्हे का जमकर लुत्फ उठाया
10. कर्नाटक : तस्करों से बचाने के लिए चंदन के पेड़ों में लगाए जाएंगे माइक्रोचिप
कर्नाटक सरकार ने चंदन के पेड़ों के अवैध कटान और इन्हें तस्करों से बचाने के लिए एक अनोखा आइडिया खोज निकाला है. सरकार ने चंदन के पेड़ों में चिप डालने की योजना बनाई है. यदि कोई पेड़ को छूता है तो, इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी तक पहुंच जाएगी.