किसान आंदोलन और कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश एक बार फिर चंपारन जैसी त्रासदी झेलने जा रहा है.
6. प्रधानमंत्री मोदी को फोन पर जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने नशे में धुत होकर पुलिस थाने में फोन कर पीएम को जान से मारने की धमकी दी थी.
7. पिछले 24 घंटे में 18,177 नए मामले, 217 मौतें
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,177 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,03,23,965 हो गई है, जबकि इनमें से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 99,27,310 लाख हो गई है, जिसमें से कल 20,923 लोग स्वस्थ हुए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
8. विदेश से हुए फ्रॉड को सुलझाना नामुमकिन! पैसा इन्वेस्ट करने से पहले रखें ध्यान
हर देश का कानून अलग होता है और एक देश की पुलिस के लिए दूसरे देश में बैठे अपराधियों पर कार्रवाई करना और अपराधों को सुलझाना बेहद मुश्किल हो जाता है. इस तरह के अपराध अगर देश में ही हों तो उसे पुलिस कुछ समय में सुलझा सकती है, लेकिन अगर ठगी दूसरे देश से की गई हो तो लोगों को न्याय मिलना काफी मुश्किल है.
9. कर्नाटक : दोपहिया वाहनों में भिड़ंत, तीन की मौत, एक घायल
कर्नाटक के कोलार जिले में दो तेज रफ्तार बाइकें आपस में भिड़ गई, जिससे बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई और 1 महिला घायल हो गई.
10. हेल्थ अपडेट: गांगुली की हुई सफल एंजियोप्लास्टी, सीने में दर्द के कारण अस्पताल में हुए थे भर्ती
बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को शनिवार को सीने में दर्द के कारण वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वुडलैंड्स अस्पताल के डॉक्टर ने जानकारी दी है कि गांगुली की स्थिति स्थिर है और वो खतरे से बाहर हैं.