दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Jan 15, 2021, 10:07 AM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राष्ट्रपति कोविंद-पीएम मोदी ने किया वीर सैनिकों को नमन

भारतीय सेना के लिए 15 जनवरी का दिन बेहद खास होता है. इस दिन को थल सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज सेना अपना 73वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर राजधानी दिल्ली में कैंट स्थित करियप्पा ग्राउंड में सेना दिवस परेड का आयोजन किया जाएगा. थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे परेड की सलामी लेंगे और सैनिकों को संबोधित करेंगे.

2. आंदोलन का 51वां दिन, किसानों के साथ नौवें दौरे की वार्ता आज

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक महीने से अधिक समय से जारी आंदोलन को समाप्त करने के लिए सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच आज नौवें दौर की वार्ता होगी. वैठक विज्ञान भवन में दोपहर 12 बजे से होगी.

3. आज राष्ट्रपति भवन से शुरू होगा राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने का अभियान

राम मंदिर के लिए चंदा अभियान आज से शुरू हो रहा है. इसकी शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दी जाने वाली समर्पण निधि से होगी.

4. केंद्र ने वैक्सीनेशन को लेकर दिए राज्यों को निर्देश, जानें किसे लगाया जाएगा टीका

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीकाकरण को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसमें कोरोना की वैक्सीन लगाने को लेकर जानकारी और दिशानिर्देश दिए गए हैं.

5. कर्नाटक : धारवाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, आठ की मौत

कर्नाटक के धारवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग-4 में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसा में आठ लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

6. आज से होगा शुरू संसद भवन की नई इमारत का निर्माण

एक अधिकारी ने बताया है कि संसद भवन की नई इमारत का निर्माण आज से शुरू होगा. इससे पहले बीते 11 जनवरी को विरासत संरक्षण समिति ने नए संसद भवन के निर्माण को मंजूरी दे दी थी.

7. अमेरिका : बाइडेन की टीम में शामिल हुईं कश्मीरी मूल की समीरा फाजिली

यूएस के नवनर्वाचित राष्ट्रपति चुनाव जो बाइडेन ने राष्ट्रीय आर्थिक परिषद की उप निदेशक के रुप में कश्मीरी मूल की समीरा फाजिली को चुना है. पढ़ें पूरी खबर...

8. पोंगल पॉलिटिक्स : तमिलनाडु में बढ़ी सियासी हलचल

तमिलनाडु विधानसभा का चुनाव 2021 के अप्रैल से जून माह के बीच में होना तय है और भाजपा तमिलनाडु में अपनी पकड़ मजबूत करने की लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है. पोंगल के अवसर पर जहां भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा तमिलनाडु पहुंचे और पोंगल के उत्सव में हिस्सा लिया, तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पोंगल का उत्सव तमिलनाडु के लोगों के साथ ही मनाया और मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की.

9. मध्य प्रदेश : घर लौट रही नाबालिग को बंधक बनाकर किया गैंगरेप

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में नाबालिग को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

10. देश में साइबर क्राइम के मामलों में केरल अव्वल

साइबर क्राइम में केरल अव्वल नंबर पर है कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान केरल समेत देशभर में साइबर क्राइम में काफी इजाफा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details