दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कांगड़ी कला

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Nov 10, 2020, 7:00 AM IST

हैदराबाद :देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. नीतीश या तेजस्वी, किसका होगा 'मंगल'... जानें हर अपडेट

बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर तीन चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है और सभी को अब चुनाव परिणााम का इंतजार है. आज 10 नवंबर को मतों की गिनती प्रारंभ होगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. सभी मतगणनास्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

2. 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, आज घोषित होंगे नतीजे

देश के 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर संपन्न हुए उपचुनाव के परिणाम आज आएंगे. मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के नतीजों पर सबकी नजर रहेगी. सिंधिया समर्थक 25 विधायकों के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद कमलनाथ सरकार गिर गई थी. इन सीटों के नतीजे सरकार बनाए रखने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे.

3. 20 दिनों में पांच बार होगा पीएम मोदी और जिनपिंग का आमना-सामना

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सेना के बीच चल रहे गतिरोध को लेकर विभिन्न स्तरों पर हुईं वार्ताओं के नाकाम होने के बाद अब दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की मुलाकात होने की उम्मीद है. दोनों नेता अलग-अलग मंचों पर अगले 20 दिनों में पांच बार मुलाकात करेंगे.

4. ठंडी पड़ती कश्मीरियों को 'गर्म' रखने वाली कांगड़ी कला

कश्मीर में सर्दियों की दस्तक के साथ ही पारंपरिक हीटर के नाम से मशहूर कांगड़ी की मांग बढ़ जाती है, लेकिन अफसोस की बात यह है कि आज यह पारंपरिक कला दम तोड़ रही है.

5. ट्रंप की हार, बंटवारे की राजनीति करने वालों की हार : हरीश रावत

अंंबाला में हरीश रावत ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की हार बंटवारे की राजनीति करने वालों की हार है. भारत की राजनीति को भी अमेरिका के चुनाव से सीख लेनी चाहिए, जो भारत में श्मशान घाट और क्रबिस्तान में फर्क करते हैं. उन्हें इससे जरूर कुछ सीखना चाहिए.

6. एलओसी पर घुसपैठ करने की फिराक में 250-300 आतंकी : बीएसएफ एडीजी

श्रीनगर में बीएसएफ एडीजी सुरेंद्र पवार ने कहा कि एलओसी पर सीमा पार बने लॉन्च पैड पर वर्तमान में 250-300 आतंकी मौजूद हैं, जो बर्फबारी से पहले भारतीय सीमा पर घुसपैठ करने की फिराक में हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय सुरक्षा बल घुसपैठ की सभी कोशिशों को विफल करने के लिए सतर्क हैं.

7. उत्तर प्रदेश : शांतिपूर्ण तरीके से बीती राम मंदिर फैसले की पहली वर्षगांठ

अयोध्या में राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ द्वारा रामलला के पक्ष में दिए गए फैसले को एक वर्ष पूरा हो गया है. फैसले की पहली वर्षगांठ के मौके पर अयोध्या में सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम रहे. वहीं, कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देकर पहले ही प्रशासन ने किसी भी आयोजन पर प्रतिबंध लगाकर तमाम राम भक्तों की खुशी को फीका कर दिया था. यही वजह है कि अयोध्या में फैसले की वर्षगांठ पर कोई आयोजन नहीं हुआ.

8. एनजीटी का फरमान- दिल्ली-एनसीआर में 30 नवंबर तक नहीं बिकेंगे पटाखे

राजधानी में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली और एनसीआर में 30 नवंबर तक पटाखों की बिक्री व जलाने पर रोक लगा दी है.

9. शिवसेना का तंज- बीजेपी ने किया 'नमस्ते ट्रंप', अब बिहार करेगा 'बाय-बाय मोदी'

अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने ट्रंप के जरिए मोदी पर हमला बोला है. ट्रंप की हार को बिहार चुनाव से जोड़ते हुए तेजस्वी के जीतने का दावा किया है. साथ ही मोदी और नीतीश के साथ ट्रंप को भी खूब खरी-खोटी सुनाई है.

10. पीएम मोदी ने ₹ 614 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 600 करोड़ रुपये से अधिक की 30 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.उन्होंने परियोजनाओं के लाभार्थियों से भी बात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details