जयपुर : सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे अहमद पटेल की कांग्रेस पार्टी में क्या हैसियत थी, यह किसी से छिपी नहीं है. अब अहमद पटेल का निधन हो चुका है, ऐसे में अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल से भी यह उम्मीद लगाई जा रही है कि वह कांग्रेस में अपने पिता की तरह ही बड़ा चेहरा बनेंगे.
फैसल पटेल अहमद पटेल के बेटे हैं, ऐसे में राजस्थान ही नहीं पूरे देश की कांग्रेस की सियासत को उन्होंने अपने पिता से जाना होगा. यही कारण है कि उन्होंने राजस्थान की राजनीति को लेकर कहा कि वह सालों से राजस्थान की राजनीति को देख रहे हैं. राजस्थान की राजनीति में बहुत ज्यादा तकलीफ है और वह चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान में यूनाइटेड रहे और यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करे.
फैसल पटेल ने कहा कि उनके पिता के जाने के बाद हजारों लोग हेल्पलेस हो गए हैं. आज यह जरूरी है कि जो उनके पिता ने किया, उसे लोग समझें और पार्टी यूनाइटेड रहे.