नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के उद्घाटन समारोह में मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (Boxer MC Mary Kom) और हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे.
समापन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक पहलवान बजरंग पुनिया होंगे.
टोक्यो ओलंपिक भारतीय ध्वज वाहक बता दें कि भारत की ओर से कई एथलीट टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघल सहित अब तक आठ भारतीय मुक्केबाजों ने एशिया/ओशियाना ओलम्पिक क्वालीफायर में जीत दर्ज कर आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
ओलंपिक खेलों में मुक्केबाजी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे यह 8 बॉक्सर पुरुष वर्ग में राष्ट्रमंडल खेल एवं एशियाई खेल चैम्पियन अमित पंघल ने 52 किग्रा वर्ग में पहली बार ओलंपिक खेलने के अपने सपने को पूरा किया है.
यह भी पढ़ें-ओलंपिक कोटा: मैरीकॉम, पंघल सहित 8 भारतीय मुक्केबाजों ने कटाया टोक्यो का टिकट
बता दें कि 'टोक्यो 2020' की अध्यक्ष शीको हाशिमोतो ने गत अप्रैल माह में कहा था कि वह ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए दर्शकों की ऊपरी संख्या का फैसला अप्रैल महीने के आखिर तक कर लेंगी. हाशिमोतो ने टोक्यो 2020 कार्यकारी बोर्ड की बैठक में कहा, 'दर्शकों की ऊपरी सीमा के बारे में हम अप्रैल के अंत तक निर्णय लेंगे. आपातकालीन स्थिति सहित वायरस की स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने के लिए हम अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति, अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति, जापान सरकार और टोक्यो महानगरीय सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे.'
यह भी पढ़ें-ओलंपिक खेलों में दर्शकों की संख्या पर अप्रैल के आखिर तक होगा फैसला
109 वर्ष की शिगेको कगावा नारा प्रायद्वीप में टोक्यो ओलंपिक मशाल रिले में भाग लेने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला बन गई हैं. कगावा का जन्म 1911 में हुआ था और उन्होंने ब्राजील की एडा मेंजेस का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2016 में 107 वर्ष की उम्र में रियो ओलंपिक मशाल रिले में हिस्सा लिया था.
यह भी पढ़ें-ओलंपिक मशाल रिले में भाग लेने वाली दुनिया की सबसे वृद्ध महिला बनीं कगावा
कगावा दूसरी वृद्ध हैं जिन्होंने इस साल 25 मार्च से शुरू हुए मशाल रिले में हिस्सा लिया है. उनसे पहले 104 वर्षीय शितसुई हाकोएशी ने 28 मार्च को नासुकारासुयामा में इस इवेंट में हिस्सा लिया था.
सीमित होंगे दर्शक
गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की चिंताओ को देखते हुए आगामी ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में विदेशी दर्शकों को एंट्री नहीं दी जाएगी. टोक्यो 2020 आयोजन समिति और जापान सरकार के बीच हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक में विदेशी दर्शकों को नहीं मिलेगी एंट्री
इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा, 'हम दुनिया भर के सभी उत्साही ओलंपिक प्रशंसकों और एथलीटों के परिवारों और दोस्तों की निराशा की समझते हैं, जो खेलों में आने की योजना बना रहे थे. इसके लिए मुझे वास्तव में खेद है. हम जानते हैं कि यह हर किसी के लिए एक बलिदान है. हमने इस महामारी की शुरूआत से ही कहा है कि इसके लिए बलिदान की आवश्यकता होगी.'
ओलंपिक से जुड़ी अन्य खबरें-