हैदराबाद: भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक सदी से भी ज्यादा लंबे इंतजार के बाद भारत को एथलेटिक्स में ओलंपिक गोल्ड मेडल दिला दिया. भाला फेंक के फाइनल में उन्होंने 87.58 की दूरी तक भाला फेंका था.
बता दें, दिल्ली एयरपोर्ट पर नीरज चोपड़ा के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्हें रिसीव करने के लिए उनके गांव के लोग भी मौजूद रहेंगे. एक होटल में सम्मान समारोह रखा गया है, जिसमें कई पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी भी शामिल होंगे. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर नीरज सहित अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे.