टोक्यो:भारतीय चक्का फेंक खिलाड़ी सीमा पुनिया और कमलप्रीत आज ओलंपिक स्टेडियम में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरीं. इस दौरान सभीं खिलाड़ियों को 2 ग्रुप में बांटा गया. इन ग्रुप में टॉप 12 खिलाड़ियों को अगले राउंड में जाने की अनुमति थी.
सीमा को पहले ग्रुप में जगह मिली तो वहीं कमलप्रीत को दूसरे राउंड में. ऑर्डर ऑफ प्ले में भी सीमा को पहले स्थान मिला और कमलप्रीत को 14वां.
बता दें कि चक्का फेंक में सभी खिलाड़ियों को 3 मौके मिलते हैं जिसमें सबसे दूर फेंके जाने वाले चक्के की दूरी खिलाड़ी का क्वालीफिकेशन तय करती है.
सीमा ने पहले मौके पर अमान्य प्रयास किया, दूसरे मोके पर 60.57 की तय की वहीं तीसरे मौके पर 59.81 की दूरी ही तय कर सकी. जिसके साथ सीमा का बेस्ट बन गया 60.57. इस दौरान सीमा छठी रैंक हासिल कर सकीं लेकिन ऑल ओवर रैंकिग में वो टॉप 12 का हिस्सा न बन सकीं.
कमलप्रीत ने पहले मौके पर 60.29 का स्कोर किया जिसके बाद दूसरे मौके पर 63.97 और तीसरे मौके पर उन्होंने 64.00 स्कोर कर. कमलप्रीत ने दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई कर लिया है. कमलप्रीत को 64.00 स्कोर करने के चलते सीधे क्वालीफाई करने का मौका मिला है.