चंडीगढ़:23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों का आयोजन होगा. इसी को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भारत के थीम गाने का टीज़र लॉन्च कर दिया है. इस थीम सॉन्ग को मोहित चौहान (Mohit Chauhan) ने तैयार किया है. इसका शीर्षक 'लक्ष्य तेरा सामने है'. इस गाने को आवाज भी मोहित चौहान ने दी है.
किरण रिजिजू (kiren rijiju) ने गाने की पहली झलक को ट्विटर पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि ओलंपिक को अब 30 दिन बचे हैं और इसी मौके पर ये गाना लॉन्च किया गया है. उन्होंने ये भी लिखा कि सभी भारतीय देश में और विदेश में भारत के लिए चीयर्स करेंगे. उन्होंने हैशटैग #cheer4india की शुरुआत की.
ओलंपिक में भारत से हरियाणा के सबसे ज्यादा खिलाड़ी
बता दें, इस बार ओलंपिक में भाग ले रहे भारत के कुल 121 खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा से हैं. ओलंपिक में ये प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा दल है. क्षेत्रफल के हिसाब से हरियाणा (Haryana) देश में 20वें और जनसंख्या के लिहाज से 18वें स्थान पर है, जबकि ओलंपिक दल में हम सबसे ऊपर हैं. अभी हरियाणा के खिलाड़ी 6 अलग-अलग देशों में प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं.