बिजनौर :जिले के नगीना इलाके के कई गांवों में घरों में बने शौचालय अधूरे पड़े हैं. इससे लोगों काे शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है. ऐसे लोग जगह-जगह घूम रहे गुलदारों के निशाने पर हैं. अब तक गुलदार 3 लोगों की जान ले चुके हैं. इसके अलावा 8 लोग हमले में घायल हाे चुके हैं. इनमें ज्यादातर ऐसे लोग हैं जो शौच के लिए बाहर गए थे. जिले में गुलदारों की बढ़ती संख्या पर वन विभाग भी चिंतित है. ज्यादा खौफ में वे लोग हैं जिन्हें मजबूरी में शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है.
नगीना क्षेत्र के काजी वाला गांव की महिला मिथिलेश (42) गन्ने के खेत में शौच के लिए गई थी. घटना शनिवार सुबह की है. इस दौरान खेत में छिपे गुलदार ने अचानक महिला की गर्दन पर हमला कर दिया. इससे मौके पर ही मिथिलेश की मौत हाे गई थी. चीख सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए थे. उन्होंने गुलदार से किसी तरह से महिला के शव काे बचाया था. जानकारी पर वन विभाग की टीम भी गांव में पहुंची थी.
कई शौचालयों में शीट ही नहीं :गांव के रहने वाले राजकुमार ने बताया कि गांव में बने काफी शौचालय अधूरे हैं. सरकार की योजना के तहत बनवाए गए ज्यादातर शौचालय इस्तेमाल के लायक नहीं रह गए हैं. कई शौचालयों में ताे शीट ही नहीं हैं. कई शौचालयों के गड्डे इतने छोटे बना दिए गए हैं कि वे समय से पहले ही भर गए. इसी तरह की अन्य समस्याएं भी हैं. इसके कारण काफी महिला और पुरुषों काे जान हथेली पर रखकर खेत में शौच जाना पड़ता है. मौका पाकर गुलदार इन पर हमला कर देते हैं.
बिजनौर में खेत में घूमता गुलदार. इलाके में घूम रहे गुलदार :काजी वाला गांव के ही सुनील ने बताया कि गांव में बनवाए गए शौचालयों में कोई न काेई कमी है. इससे ग्रामीणों काे काफी परेशान हाेना पड़ रहा है. पूरे इलाके में गुलदार घूम रहे हैं. किसान खेतों में ग्रुप बनाकर जा रहे हैं. बच्चों काे अकेले बाहर जाने से रोका जा रहा है. गांव के सभी शौचालय प्रयोग लायक हाे जाएं ताे काफी महिलाएं और पुरुष गुलदार के हमले से बच सकेंगे. प्रशासनिक अधिकारियाें काे इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
बिजनौर में ग्रामीण हाथ में लाठी-डंडे लेकर बाहर निकल रहे हैं. मृतका मिथिलेश के पति हरि सिंह ने बताया कि उनके घर में 6 साल से शौचालय बना हुआ है. घर के सभी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. मिथिलेश खेत में काम करने गई थी. खेत घर से थोड़ी दूरी पर है. इसके कारण जरूरत पड़ने पर वह खेत में ही शौच के लिए चली गई थी. इस दौरान गुलदार ने हमला कर दिया. हालांकि गांव के कई लोगों के शौचालय अधूरे हैं. इससे काफी लोगों काे बाहर ही शौच के लिए जाना पड़ता है.
गुलदार की गतिविधि की निगरानी कर रही टीम :ग्रामीणों ने बताया कि अब तक गुलदार के हमले से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा बच्ची समेत 8 लोग घायल हाे चुके हैं. वहीं डीएफओ अमर सिंह ने बताया कि महिला के घर पर शौचालय था. वह खेत में काम करने गई थी. इस दौरान गुलदार के हमले में उसकी जान चली गई. कैमराें से गुलदार की गतिविधि की निगरानी की जा रही है. पिंजरा भी लगवाया गया है. टीम गुलदार काे पकड़ने के लिए प्रयासरत है.
यह भी पढ़ें :गला रेतकर 5 साल की बच्ची काे मार डाला, खंडहर में मिली लाश