दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कपूरथला में नाले में गिरे डेढ़ साल के बच्चे को बचाने के लिए अभियान जारी - bathinda

पंजाब के कपूरथला में नाले में गिरे बच्चे को बचाने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) का बचाव अभियान चल रहा है. हालांकि पुलिस ने कहा है कि अभी बच्चे को नाले से बाहर नहीं निकाला जा सका है.

NDRF
एनडीआरएफ

By

Published : Aug 10, 2022, 4:20 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 10:55 PM IST

कपूरथला (पंजाब) : यहां पैर फिसलने के बाद नाले में गिरे डेढ़ साल के एक बच्चे को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की 29 सदस्यीय टीम बुधवार को भी बचाव अभियान चला रही है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले 20 घंटे से बचाव अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन डेढ़ साल के बच्चे को नाले से बाहर नहीं निकाला जा सका है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि बचाव दल ने नाले की तलाशी लेने के लिए उसमें से कचरा भी हटाया लेकिन अभी तक बच्चे का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि बच्चे को नाले से बाहर निकालने तक अभियान जारी रहेगा. पुलिस ने बताया कि बच्चे की पहचान सुरजीत और मुनिशा के बेटे अभिलाष के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार को हुई थी जब लड़का अपनी चार साल की बहन के साथ नाले के ऊपर रखे आधे फुट चौड़े सीमेंट के खंभे पर चलकर उसे पार कर रहा था.

पुलिस ने बताया कि बच्चे का पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गया. उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद उसकी बहन ने शोर मचाया और आसपास के लोग बच्चे को निकालने के लिए वहां जमा हो गए. मंगलवार शाम कपूरथला के उपायुक्त विशेष सारंगल के अनुरोध पर बचाव अभियान चलाने के लिए बठिंडा से एनडीआरएफ के एक दल को बुलाया गया था.

पुलिस ने बताया कि इससे पहले, जेसीबी मशीन और नगर निगम के कर्मचारियों को लड़के को नाले से निकालने के अभियान में लगाया गया था. बाद में बच्चे को बचाने के लिए नाले पर बने कंक्रीट के खंभे को तोड़ने के लिए भारी मशीनरी भी तैनात की गई थी.

ये भी पढ़ें - गुजरात : देवदूत बने कोस्ट गार्ड, बाढ़ में फंसी ग्यारह महीने की बच्ची को किया एयरलिफ्ट

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 10, 2022, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details