कपूरथला (पंजाब) : यहां पैर फिसलने के बाद नाले में गिरे डेढ़ साल के एक बच्चे को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की 29 सदस्यीय टीम बुधवार को भी बचाव अभियान चला रही है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले 20 घंटे से बचाव अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन डेढ़ साल के बच्चे को नाले से बाहर नहीं निकाला जा सका है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि बचाव दल ने नाले की तलाशी लेने के लिए उसमें से कचरा भी हटाया लेकिन अभी तक बच्चे का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि बच्चे को नाले से बाहर निकालने तक अभियान जारी रहेगा. पुलिस ने बताया कि बच्चे की पहचान सुरजीत और मुनिशा के बेटे अभिलाष के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार को हुई थी जब लड़का अपनी चार साल की बहन के साथ नाले के ऊपर रखे आधे फुट चौड़े सीमेंट के खंभे पर चलकर उसे पार कर रहा था.
पुलिस ने बताया कि बच्चे का पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गया. उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद उसकी बहन ने शोर मचाया और आसपास के लोग बच्चे को निकालने के लिए वहां जमा हो गए. मंगलवार शाम कपूरथला के उपायुक्त विशेष सारंगल के अनुरोध पर बचाव अभियान चलाने के लिए बठिंडा से एनडीआरएफ के एक दल को बुलाया गया था.