दिल्ली

delhi

IPL 2021: आज हैदराबाद और चेन्नई के बीच होगा मुकाबला, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

By

Published : Sep 30, 2021, 3:06 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज अहम मुकाबला खेला जाएगा. सनराइजर्स की टीम हालांकि प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, लेकिन आज की जीत इस पर पक्की मुहर लगा देगी.

CSK vs SRH  Chennai Super Kings  IPL 2021  Kane Williamson  MS Dhoni  Sunrisers Hyderabad  खेल समाचार  आईपीएल 2021  चेन्नई सुपर किंग्स  सनराइजर्स हैदराबाद  आईपीएल प्लेइंग इलेवन
हैदराबाद और चेन्नई

हैदराबाद: आज आईपीएल 2021 के 44वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें भिड़ेंगी. यह मैच शारजाह के मैदान पर मैच खेला जाएगा. मुकाबले में एक तरफ होंगे कप्तान एमएस धोनी, जिनकी चेन्नई की टीम इस समय अंक तालिका में शीर्ष पर है. जबकि दूसरी तरफ होगी केन विलियमसन की हैदराबाद टीम, जो अब तक सिर्फ दो मैच जीत पाई है और अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है.

सनराइजर्स हैदराबाद के टीम प्रबंधन का सबसे बड़ा फैसला डेविड वॉर्नर को बाहर करने का था, जिनकी कप्तानी में उन्होंने एकमात्र आईपीएल खिताब जीता था. उनकी जगह जेसन रॉय को शामिल किया, जिन्होंने पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर हैदराबाद की तरफ से डेब्यू किया.

यह भी पढ़ें:शारजाह में तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों को हिट करना मुश्किल: दिनेश कार्तिक

वॉर्नर की गैरमौजूदगी में विलियमसन पर टीम का प्रदर्शन सुधारने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. गेंदबाजों में सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और जेसन होल्डर ने अब तक उम्दा गेंदबाजी की है. राजस्थान के खिलाफ आखिरी 17 गेंदों में एक भी चौका नहीं लगने दिया.

यह भी पढ़ें:अच्छे स्थान पर नहीं होने के बावजूद टीम लड़ने के लिए तैयार: रोहित शर्मा

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार तीन जीत दर्ज करके प्लेआफ में जगह लगभग पक्की कर ली है. केकेआर के खिलाफ रविवार को आखिरी गेंद पर दो विकेट से मिली जीत के सूत्रधार रविंद्र जडेजा रहे, जिन्होंने आठ गेंद में 22 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:अगले दो टी20 विश्व कप के लिए रोहित कप्तानी के लिए मेरी पसंद होंगे: सुनील गावस्कर

वहीं, फाफ डु प्लेसी और रुतुराज गायकवाड़ ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है, जबकि मोईन अली, सुरेश रैना और अंबाती रायुडू भी बल्लेबाजी को गहराई देते हैं. चेन्नई की कमजोर कड़ी उनकी गेंदबाजी लगती है और हैदराबाद की टीम इसका फायदा उठाने का प्रयास करेगी. इस मैच में ड्वेन ब्रावो की वापसी हो सकती है, जिनको पिछले मैच में रेस्ट दिया गया था.

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित टीम

एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, सैम कुरन/ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड और दीपक चाहर.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित टीम

केन विलियमसन (कप्तान) जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details