हैदराबाद: आज आईपीएल 2021 के 44वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें भिड़ेंगी. यह मैच शारजाह के मैदान पर मैच खेला जाएगा. मुकाबले में एक तरफ होंगे कप्तान एमएस धोनी, जिनकी चेन्नई की टीम इस समय अंक तालिका में शीर्ष पर है. जबकि दूसरी तरफ होगी केन विलियमसन की हैदराबाद टीम, जो अब तक सिर्फ दो मैच जीत पाई है और अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है.
सनराइजर्स हैदराबाद के टीम प्रबंधन का सबसे बड़ा फैसला डेविड वॉर्नर को बाहर करने का था, जिनकी कप्तानी में उन्होंने एकमात्र आईपीएल खिताब जीता था. उनकी जगह जेसन रॉय को शामिल किया, जिन्होंने पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर हैदराबाद की तरफ से डेब्यू किया.
यह भी पढ़ें:शारजाह में तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों को हिट करना मुश्किल: दिनेश कार्तिक
वॉर्नर की गैरमौजूदगी में विलियमसन पर टीम का प्रदर्शन सुधारने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. गेंदबाजों में सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और जेसन होल्डर ने अब तक उम्दा गेंदबाजी की है. राजस्थान के खिलाफ आखिरी 17 गेंदों में एक भी चौका नहीं लगने दिया.
यह भी पढ़ें:अच्छे स्थान पर नहीं होने के बावजूद टीम लड़ने के लिए तैयार: रोहित शर्मा
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार तीन जीत दर्ज करके प्लेआफ में जगह लगभग पक्की कर ली है. केकेआर के खिलाफ रविवार को आखिरी गेंद पर दो विकेट से मिली जीत के सूत्रधार रविंद्र जडेजा रहे, जिन्होंने आठ गेंद में 22 रन बनाए.