चेन्नई :तमिलनाडु में स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके की सरकार ने 'अम्मा मिनी क्लीनिक' स्कीम को बंद कर दिया है. तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने बताया कि 'अम्मा मिनी क्लीनिक' की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं थी. लोगों को इससे खास लाभ नहीं मिल रहा था, इसलिए प्रदेश सरकार ने इसे बंद करने का फैसला किया.
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम का कहना है कि 'अम्मा मिनी क्लीनिक' अस्थायी थे. परफॉर्मेंस को देखते हुए अम्मा मिनी-क्लिनिक का काम बंद कर दिया जाएगा, लेकिन इसमें काम कर रहे सभी 1,820 डॉक्टरों की नौकरी बरकरार रहेगी. राज्य सरकार इन डॉक्टरों का इस्तेमाल कोविड की तीसरी लहर से लड़ने के लिए करेगी.