दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में डीएमके की सरकार ने लगाया 'अम्मा मिनी क्लीनिक' पर ताला - तमिलनाडु में अम्मा मिनी क्लीनिक बंद

तमिलनाडु में डीएमके की सरकार उन स्कीमों को बंद कर रही है, जिसे एआईडीएमके ने जयललिता के नाम पर शुरू की थी. कोविड का हवाला देते हुए तमिलनाडु सरकार ने 'अम्मा मिनी क्लीनिक' को बंद करने का ऐलान किया है. यह योजना पिछली एआईडीएमके की सरकार ने शुरू की थी.

Tamilnadu govt shuts Amma mini clinics
Tamilnadu govt shuts Amma mini clinics

By

Published : Jan 4, 2022, 6:31 PM IST

चेन्नई :तमिलनाडु में स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके की सरकार ने 'अम्मा मिनी क्लीनिक' स्कीम को बंद कर दिया है. तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने बताया कि 'अम्मा मिनी क्लीनिक' की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं थी. लोगों को इससे खास लाभ नहीं मिल रहा था, इसलिए प्रदेश सरकार ने इसे बंद करने का फैसला किया.

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम का कहना है कि 'अम्मा मिनी क्लीनिक' अस्थायी थे. परफॉर्मेंस को देखते हुए अम्मा मिनी-क्लिनिक का काम बंद कर दिया जाएगा, लेकिन इसमें काम कर रहे सभी 1,820 डॉक्टरों की नौकरी बरकरार रहेगी. राज्य सरकार इन डॉक्टरों का इस्तेमाल कोविड की तीसरी लहर से लड़ने के लिए करेगी.

बता दें कि 2020 में तमिलानाडु के तत्कालीन मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने 'अम्मा मिनी क्लिनिक' योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत सामान्य बुखार और टीकाकरण केंद्रों के लिए राज्य में 1,950 अम्मा क्लीनिक शुरू किए गए थे. हाल के दिनों में इसका उपयोग कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के तौर पर हो रहा था.

उधर, तमिलनाडु सरकार के इस फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक के जॉइंट कॉर्डिनेटर के पलानीस्वामी ने आपत्ति जताई है. उन्होंने सरकार बदले की राजनीति नहीं करने का आग्रह किया है और अम्मा क्लीनिक में कामकाज सुनिश्चित करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details