नई दिल्ली :तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी को तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष बनाने के लिए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है. यह जानकारी TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने दी है.
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी फैसला किया है कि वह संसदीय सवालों के जवाब भेजे जाने से पहले अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों एवं अन्य अधिकारियों द्वारा दिए जाने वाले इन उत्तरों को खुद देखेंगी और फिर इन्हें स्वीकृति प्रदान करेंगी. मुख्यमंत्री ने यह निर्णय इन खबरों के बीच किया है कि उनकी सरकार के विभाग संसदीय सवालों के जवाब समय पर नहीं भेजते.
इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि मुख्य सचिव एच के द्विवेदी ने एक संदेश में सचिवों को निर्देश दिया है कि वे संबंधित जवाब उन्हें भेजें जिन्हें अंतिम स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा.
अधिकारी ने कहा, 'सरकार के संज्ञान में आया है कि संसदीय सवालों के जवाब हमेशा समय पर नहीं भेजे जाते. इसलिए, अतिरिक्त मुख्य सचिवों, संयुक्त सचिवों, सचिवों से अपने जवाब मुख्य सचिव को भेजने को कहा गया है.' उन्होंने कहा, 'वह (मुख्य सचिव) इसके बाद इन जवाबों को स्वीकृति के लिए सक्षम प्राधिकार, जो मुख्यमंत्री हैं, को भेजेंगे.'