दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संसद में गतिरोध को लेकर केंद्र पर निशाना, TMC सांसद ने कहा, 'गंभीर विनाश' - budget session 2023

संसद में लगातार गतिरोध बना हुआ है. अडाणी शेयरों के मसले पर जेपीसी जांच की मांग पर विपक्षी दलों की नारेबाजी और राहुल गांधी से माफी की मांग पर सत्तारूढ़ का प्रदर्शन जारी है. ऐसे में टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने इस तरह के गतिरोध को संसद की गरिमा का विनाश बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 5, 2023, 1:03 PM IST

कोलकाता/नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने बुधवार को संसद में गतिरोध को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने इस तरह के गतिरोध को 'संसद का गंभीर विनाश' बताया. ओ'ब्रायन ने कहा, "संसद में गतिरोध से इसकी गरिमा का विनाश हो रहा है. सत्तारूढ़ दल के सांसद नारेबाजी कर रहे हैं, संसद का पूर्ण सत्र नहीं चलने दे रहे हैं." लोकसभा और राज्यसभा में एक दिन के ब्रेक के बाद बुधवार को भी सत्र फिर से शुरू होने के कुछ मिनट बाद स्थगित कर दिया गया. दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने अडाणी शेयरों के मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग करते हुए नारेबाजी की.

गौरतलब है कि लोकसभा और राज्यसभा चार दिनों के लंबे ब्रेक के बाद सोमवार को बजट सत्र के अंतिम चरण को फिर से शुरू करने के तुरंत बाद स्थगित कर दिया गया था. बजट सत्र के दूसरे भाग की शुरुआत के बाद से संसद में लगातार गतिरोध देखा जा रहा है. 13 मार्च से राहुल गांधी और विपक्षी दलों से भाजपा अडाणी मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति की जांच पर जोर देने के लिए माफी मांगने की मांग कर रही है. गत शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि संसद में मौजूदा गतिरोध खत्म हो सकता है, यदि विपक्ष और सरकार चर्चा के लिए तैयार हों. शाह ने सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के बीच बातचीत की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि संसद को केवल दो पक्षों में से एक द्वारा नहीं चलाया जा सकता है.

बता दें कि अडाणी मुद्दे की जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग को लेकर बुधवार को भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी रहा. हंगामे और नारेबाजी के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा. बुधवार को सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही, काले कपड़े पहने कांग्रेस सांसद अडानी मसले पर जांच के लिए जेपीसी गठन करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. विपक्षी सांसद लगातार जेपीसी गठन की मांग करते हुए वेल में नारेबाजी कर रहे थे और प्लेकार्ड भी लहरा रहे थे.

हंगामे और नारेबाजी के बीच पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया. वे लगातार विपक्षी सांसदों से प्रश्नकाल चलने देने की अपील करते रहे लेकिन नारेबाजी और हंगामा जारी रहने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. राज्यसभा में भी बुधवार को जेपीसी की मांग को लेकर हंगामा जारी रहा, जिसकी वजह से राज्य सभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उच्च सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

(एएनआई-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details