कोलकाता/नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने बुधवार को संसद में गतिरोध को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने इस तरह के गतिरोध को 'संसद का गंभीर विनाश' बताया. ओ'ब्रायन ने कहा, "संसद में गतिरोध से इसकी गरिमा का विनाश हो रहा है. सत्तारूढ़ दल के सांसद नारेबाजी कर रहे हैं, संसद का पूर्ण सत्र नहीं चलने दे रहे हैं." लोकसभा और राज्यसभा में एक दिन के ब्रेक के बाद बुधवार को भी सत्र फिर से शुरू होने के कुछ मिनट बाद स्थगित कर दिया गया. दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने अडाणी शेयरों के मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग करते हुए नारेबाजी की.
गौरतलब है कि लोकसभा और राज्यसभा चार दिनों के लंबे ब्रेक के बाद सोमवार को बजट सत्र के अंतिम चरण को फिर से शुरू करने के तुरंत बाद स्थगित कर दिया गया था. बजट सत्र के दूसरे भाग की शुरुआत के बाद से संसद में लगातार गतिरोध देखा जा रहा है. 13 मार्च से राहुल गांधी और विपक्षी दलों से भाजपा अडाणी मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति की जांच पर जोर देने के लिए माफी मांगने की मांग कर रही है. गत शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि संसद में मौजूदा गतिरोध खत्म हो सकता है, यदि विपक्ष और सरकार चर्चा के लिए तैयार हों. शाह ने सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के बीच बातचीत की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि संसद को केवल दो पक्षों में से एक द्वारा नहीं चलाया जा सकता है.