मिर्जापुर में एक युवक की मां को वेंटिलेटर की आवश्यकता थी. युवक ने सोनू सूद से ट्वीट कर मदद मांगी. युवक का ट्वीट देखते ही सोनू सूद की टीम के लोगों ने युवक की मां को एंबुलेंस के साथ ही अस्पताल में वेंटिलेटर दिलाया.
6. टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने किए प्रदर्शन
तृणमूल कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी देखी जा रही है. सभी कार्यकर्ता गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.
7. कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक! 24 घंटे में 2.81 लाख नए केस
भारत में कोरोना के 2,81,386 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,49,65,463 हुई. 4,106 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,74,390 हो गई है. 3,78,741 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,11,74,076 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,16,997 है.
8. नई निजता नीति के खिलाफ दायर याचिका पर अदालत ने केन्द्र, FB, व्हाट्सएप से मांगा जवाब
दिल्ली हाईकोर्ट ने नई निजता नीति के खिलाफ दायर याचिका पर अदालत ने केन्द्र, FB, व्हाट्सएप से जवाब मांगा है. मामले पर अब तीन जून को आगे सुनवाई होगी.
9. NRI पुत्र की धड़कनों में बसता है बिलासपुर, महामारी में मयंक वैद ने भेजी 'सांस'
बिलासपुर के नोआ गांव के रहने वाले मयंक वैद ने हांगकांग से 24 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजी हैं. कोरोना काल में जहां इस समय अधिकतर मरीजों का ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है. ऐसे में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मददगार साबित होगा. कुछ ही दिनों में यह मेडिकल सामान बिलासपुर पहुंच जाएगा और उसे जिला अस्पताल और कोविड सेंटर्स को जरूरत के हिसाब से दिया जाएगा.
10. देशद्रोह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया सांसद राजू की मेडिकल जांच कराने का आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने देशद्रोह मामले में गिरफ्तार आंध्र प्रदेश की नरसापुर लोकसभा सीट से सांसद रघुराम कृष्णम राजू को मेडिकल जांच के लिए सिकंदराबाद (तेलंगाना) स्थित सेना के अस्पताल ले जाने का निर्देश दिया है. अगले आदेश तक उन्हें वहीं रखा जाएगा.