बिष्णुपुर :पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के बिष्णुपुर इलाके में रविवार की देर रात को तृणमूल कांग्रेस नेता (टीएमसी) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक की पहचान बिष्णुपुर के दुर्गाबती बूथ अध्यक्ष 34 वर्षीय साधन मंडल के रूप में की है. पुलिस के मुताबिक, साधन मंडल पर देर रात को तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों की बौछार कर दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
TMC Leader Murder : टीएमसी नेता की गोली मारकर हत्या - दक्षिण 24 परगना क्राइम
पश्चिम बंगाल में टीएमसी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृत टीएमसी नेता का नाम साधन मंडल है और वह बिष्णुपुर के दुर्गाबती बूथ अध्यक्ष हैं.
चश्मदीदों का कहना है कि स्थानीय अंधमानिक ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 218 और 219 के अध्यक्ष सदन मंडल चाय की दुकान पर अपने भतीजे और कुछ लोगों के साथ खड़े थे. तभी तीन लोग मोटरसाइकिल से दुकान पर आ पहुंचे. दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर दुकान में ऐसे घुसे जैसे चाय पीने जा रहे हों. इतने में बदमाशों ने अपनी बंदूकें निकालीं और पहले साधन के भतीजे व एक अन्य परिचित सहित दो अन्य को दुकान से बाहर खदेड़ दिया. इसके बाद बदमाशों ने प्वाइंट ब्लैंक रेंड से साधन मंडल पर गोलियों की बौछार कर दी. चश्मदीदों का कहना है कि घटनास्थल से भागने से पहले भी उन्होंने उसपर कम से कम 8-10 बार गोली मारी. इसकी सूचना बिष्णुपुर पुलिस को दी गई. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अमतला ग्रामीण अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है और मौके से ब्लड सैंपल ले लिये हैं.
सदन के भतीजे शुभंकर मंडल ने कहा, "मैं और मेरे चाचा साधन चाय की दुकान पर बैठे थे. तभी बाइक सवार लोग स्टाल से करीब 20 मीटर दूर रुक गए. तीन में से दो बदमाशों ने अपने चेहरे रूमाल से ढके हुए थे और मेरे चाचा पर गोलियां चलाईं." तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पिंथुकुमार सरदार ने कहा, "बूथ अध्यक्ष साधन मंडल हमेशा इस चाय की दुकान पर चाय पीने आते थे. इस हत्या का कोई राजनीतिक कारण होगा. अन्यथा पंचायत चुनाव से पहले बूथ अध्यक्ष की हत्या क्यों होती? दो बदमाशों ने अपने चेहरे को कपड़े से कवर कर लिया था. जबकि तीसके युवक की पहचान अभी बाकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही दोषियों का पता लगा लेंगे."