कोलकाता :तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को संकेत दिया कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय का कथित टैप भगवा दल में से ही किसी ने लीक किया है. इस टैप में रॉय अन्य भाजपा नेता शिशिर बजोरिया से कथित रूप से निर्वाचन आयोग को प्रभावित करने की बात कर रहे हैं.
केंद्रीय गृह अमित शाह ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली सरकार में विपक्षी नेताओं के फोन टैप किए जा रहे और यह ऑडियो क्लिप इसे साबित करती है.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि भाजपा उसे तलाशे, जिसने यह लीक किया है. उन्होंने कोलकाता में प्रेस वार्ता में कहा कि अगर दो लोगों में बातचीत हो रही है तो दोनों में से एक ने बातचीत लीक की है.
पढ़ें-ममता बनर्जी ने फोन कर मुझसे नंदीग्राम चुनावों के लिए मांगी मदद, भाजपा नेता का दावा
ब्रायन ने मीडिया से भी यह पता लगाने को कहा कि बातचीत लीक करने के पीछे कौन लोग हैं? उन्होंने कहा, 'हम अबतक सोच रहे थे कि खेला होबे (खेल होगा) का मतलब टीएमसी व भाजपा के बीच लड़ाई है. अब ऐसा लगता है कि एक अन्य समूह भी है.'