दिनहट्टा (पश्चिम बंगाल) : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक की कार पर हमले और उन्हें जान से मारने की धमकी का आरोप शनिवार को सामने आया. फिर भी, कूचबिहार के विभिन्न हिस्सों में हिंसा की कई खबरें सामने आई हैं. तृणमूल पर दिनहाट्टा अनुमंडल के विभिन्न इलाकों में एक के बाद एक भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़ करने के आरोप लगा. घटना का एक वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
पढ़ें : आजादी की लड़ाई ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ हुई, इतिहास रिपीट हो रहा, मोदी अडानी का रिश्ता क्या: राहुल गांधी
फुटेज में शनिवार की रात भाजपा के दिनहाट्टा शहर मंडल सचिव मुन्ना सावा के घर में तोड़-फोड़ होती दिख रही है. इस घटना में तृणमूल पर आरोप लगाए गए हैं. भाजपा नेता का घर दिनहाट्टा शहर के बोर्डिंग पारा इलाके में है. भाजपा के कूचबिहार जिलाध्यक्ष विधायक सुकुमार राय ने कहा कि निशीथ प्रमाणिक पर शनिवार दोपहर हुए हमले के बाद से दिनहाट्टा के ग्रामगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़ की जा रही है. हालांकि तृणमूल नेतृत्व ने पूरे मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
पढ़ें : Terrorists Target Kashmiri Pandits : आतंकियों के निशाने पर कश्मीरी पंडित, हाल ही में हुए हमलों पर एक नजर
इसके अलावा बामनहाट 2 ग्राम पंचायत के कलमाटी क्षेत्र में मंडल नंबर 26 के उपाध्यक्ष कृष्णकांत बर्मन के घर में कथित तौर पर तोड़फोड़ कर आग लगा दी गयी. वहीं बीजेपी का दावा है कि पार्टी के कुछ दफ्तरों में तोडफोड़ की गई है. संयोग से तृणमूल पर शनिवार दोपहर दिनहाटा के बुरिरहाट में केंद्रीय गृह विभाग के राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर हमला करने का आरोप लगा था. दिनहाट्टा का बुरिरहाट इलाका इस घटना का अखाड़ा बना हुआ है.
पढ़ें :Kashmiri pandit killed: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या
आरोप है कि फायरिंग की गई और बम मारे गये हैं. घटना के बाद उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने क्षेत्र का दौरा किया और चेतावनी दी कि इस दिन की अराजकता की कीमत क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को चुकानी पड़ेगी. यह देखना चाहिए कि भाजपा कार्यकर्ता घर से बाहर न निकल सकें. उसके बाद तृणमूल से जुड़े बदमाशों पर एक के बाद एक भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोप लगते रहे हैं.
पढ़ें : CBI दफ्तर पहुंचने से पहले भावुक हुए मनीष सिसोदिया, कहा- मेरे जेल जाने के बाद मेरी पत्नी का ध्यान रखना है आपको