जांजगीर चांपा:जिले के मदनपुर गांव का रहने वाला युवक राम गोपाल यादव रविवार सुबह 3 बजे से से रैनपुर गांव के पीपल पेड़ पर चढ़ गया. ऊपर से ही जोर जोर से चिल्लाकर कर्ज से परेशान होने की बात कहने लगा. 40 फीट ऊंचे पेड़ से गिर कर कोई दुर्घटना ना हो, इसलिए बलौदा पुलिस के साथ नगर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. रामगोपाल यादव की समस्या सुनने और उसे नीचे उतारने का भरसक प्रयास किया, लेकिन युवक नीचे आने की बजाय और ऊपर चढ़ाने लगा. फायर ब्रिगेड की लंबी सीढ़ी के सहारे युवक को 9 घंटे के बाद नीचे उतरा जा सका. नीचे उतारने के बाद राम गोपाल की समस्या सुनने के लिए पुलिस और डाक्टर की टीम ने काउसलिंग की और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल के भर्ती कराया.
7 घंटे बाद युवक तक पहुंचाया गया समोसा और पानी:नगर सेना दल के प्रमुख आर के राठौर ने बताया कि "सूचना मिली थी कि रैनपुर में 40 फीट ऊपर पीपल के पेड़ पर रामगोपाल यादव जो कि सुबह 3 बजे से पीपल के पेड़ पर चढ़ा हुआ है. अपने परिवार वालो को कर्ज पटाने के लिए बोल रहा है. वहां ग्रामीणों की भीड़ पहुंची हुई थी. परिवार के सदस्य, ग्रामीण, पुलिस सभी समझा रहे थे, लेकिन घंटों तक युवक नीचे आने को तैयार नहीं था. सुबह तकरीबन 10 बजे समझ बुझाकर युवक तक खाने पीने का सामान पहुंचाया गया. इकसे बाद बड़ी मशक्क्त से फायर ब्रिगेड की बड़ी सीढ़ी से युवक जिस डगांल में बैठा था वहां टीम पहुंची और रामगोपाल यादव को नीचे उतारा गया."
ईंट भट्ठा मालिक ने बनाया कर्जदार:रामगोपाल यादव ने बताया कि "पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश के ईंट भट्ठा में काम करने गया था, जहां ईंट भट्ठा मालिक और कर्मचारी उसकी मेहनत की कमाई नहीं देते थे. 15 सौ ईंट बनाने के बाद उसकी ईंट कम गिनती करते और 20 हजार रुपए का कर्ज को चुकाने के लिए दबाव बनाते थे. राम गोपाल और उसकी पत्नी 5 साल से उसी ठेकेदार के ईंट भट्ठा में काम कर रहे थे. इस बार ठेकेदार ने धोखा दे दिया. कर्ज के करण पति पत्नी में विवाद होता है और पत्नी फिर से उत्तर प्रदेश जाकर काम करने के लिए कह रही है." राम गोपाल कर्ज नहीं होना बता रहा है और शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है.