अहमदाबाद : नोबेल पुरस्कार विजेता व अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी (Nobel laureate economist Abhijit Banerjee) ने शनिवार को कहा कि भारत के लोग 'गहरी पीड़ा' (India are in extreme pain) में हैं और अर्थव्यवस्था (economy) अभी भी 2019 के स्तर से नीचे है.
बनर्जी अहमदाबाद विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह (Ahmedabad University 11th annual convocation) के दौरान छात्रों को अमेरिका से ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे.
हाल ही में पश्चिम बंगाल की यात्रा के दौरान किए गए आकलन को साझा करते हुए बनर्जी ने कहा कि लोगों की 'छोटी आकांक्षाएं' अब और भी छोटी हो गई हैं.