दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड संकट पर बोले सीडीएस रावत, सशस्त्र बलों के लिए उठ खड़े होने का समय

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि कोरोना संकट के बीच आम लोगों तक संसाधनों को पहुंचाना आवश्यक है. जनरल रावत ने अपने संदेश में कहा कि इस परिस्थिति में समय पर मदद महत्वपूर्ण है.

CDS General Bipin Rawat
CDS General Bipin Rawat

By

Published : Apr 27, 2021, 7:24 PM IST

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संकट के मद्देनजर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को सशस्त्र बलों से आह्वान किया. सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि अभी संकट के समय तय समयसीमा के अंदर जरूरतमंदों तक संसाधनों का पहुंचाना आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल उठ खड़े हों और महामारी से निपटने तथा समयबद्ध तरीके से बीमारी की रोकथाम से संबंधित सुविधाएं उत्पन्न करने में नागरिक प्रशासन की मदद करें.

जनरल रावत ने अपने संदेश में कहा कि इस परिस्थिति में समय पर मदद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, सशस्त्र बलों के लिए यह उठ खड़े होने तथा समयबद्ध तरीके से कोविड रोकथाम संबंधी सुविधाएं उत्पन्न करने में नागरिक प्रशासन की मदद करने का समय है.

सीडीएस ने कहा, वर्दीधारी हमारे स्त्री-पुरुषों में हर जगह हर समय बाधाओं को तोड़ने और आगे बढ़ने के लिए इच्छाशक्ति तथा समर्पण भाव है.

जनरल रावत का यह संदेश ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए सशस्त्र बलों द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न कदमों की जानकारी दी.

पढ़ें-शौर्य चक्र विजेता की हत्या में आठ खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

उन्होंने कहा, हम कर सकते हैं और हम करेंगे, आगे बढ़ें, अभी हमें लंबी यात्रा तय करनी है. सेना के तीनों अंग और रक्षा मंत्रालय की विभिन्न शाखाएं महामारी से निपटने के लिए कई कदम उठा रही हैं.

भारतीय वायुसेना खाली ऑक्सीजन टैंकरों और कंटेनरों को फिलिंग स्टेशनों तक पहुंचाने तथा कोविड अस्पतालों के लिए आवश्यक दवाएं और उपकरण पहुंचाने के काम में लगी है.

बता दें कि सोमवार को पीएम मोदी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत के साथ बैठक कर कोरोना प्रबंधन को लेकर सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details