भोपाल।टाइगर स्टेट दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश में टाइगर इंटरनेशनल शिकारियों के निशाने पर है. इंटरनेशनल गैंग स्थानीय शिकारियों की मदद से टाइगर को निशाना बना रही है. शिकारी बाघों के अंगों को काटकर उन्हें बेच रहे है. यही वजह है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में टाइगर को मारकर शिकारी उसके पंजे और सिर भी काटकर ले गए. वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट के मुताबिक टाइगर रिजर्व के निचले कर्मचारियों से लेकर इंटरनेशनल शिकारियों तक पूरा एक नेक्सस इसमें काम कर रहा है. शिकार के बाद बाघों के अंगों को चीन और आसपास के दूसरे देशों तक भेजा रहा है. उधर वन विभाग के अधिकारी भी टाइगर के शिकार के पीछे इंटरनेशनल कनेक्शन से इंकार नहीं कर रहे.
इसलिए जुड़ रहा इंटरनेशनल कनेक्शन: बाघ का शिकार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के कोर एरिया में हुआ है. शिकार वाले स्थान से करीबन 9 किलोमीटर तक सिर्फ पैदल ही पहुंचा जा सकता है. इसके पास कोई गांव होने का तो सवाल ही नहीं है. वन विभाग के रिटायर्ड अधिकारियों की मानें तो टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में बाहरी शिकारियों का पहुंचना मुमकिन नहीं है. इसलिए स्थानीय शिकारियों की मदद ली जाती है. इसमें विभाग के निचले कर्मचारी मदद करते हैं. यह पहला मौका नहीं है जब बाघ के शिकार के बाद उसके अंगों को काटा गया हो.
- सितंबर 2020 में पन्ना में नर बाघ पी-123 का सिर कटा शव मिला था. उसके भी शिकार की आशंका जताई गई थी.
- नवंबर 2021 में पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ हीरा शिकारियों की भेंट चढ़ गया. शिकारी इसकी खाल उतारकर और सिर काटकर ले गए थे.
- इसके पहले 2015 में सतपुडा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में बाघ का शिकार कर उसके अंगों को देश के बाहर भेजा गया था. इस मामले में पहली बार इंटरनेशनल गिरोह सामने आया था. जांच में पता चला था कि इंटरनेशनल तस्कर जेई तमांग इटारसी तक आया था. इस मामले में पुलिस ने 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन तस्कर तमांग आज भी फरार है. इसके खिलाफ इंटरपोल द्वारा रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया था.
रिटायर्ड अधिकारी बोले जहां बड़े स्टेशन वह टाइगर रिजर्व निशाने पर: रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी डॉ.सुदेश बाघमारे बताते हैं कि "शिकारियों का नेटवर्क टाइगर रिजर्व के निचले कर्मचारियों, स्थानीय शिकारियों और नेशनल-इंटरनेशनल तस्करों से मिलकर काम करता है. मध्यप्रदेश का सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पास का इटारसी जंक्शन, बांधवगढ़ के पास कटनी रेल्वे जंक्शन और कान्हा टाइगर रिजर्व के पास जबलपुर रेल्वे जंक्शन के पास हमेशा शिकारी अपना ऑपरेशन चलाते रहते हैं." जब इन्हें लगता है कि स्थितियां अनुकूल हैं और कोई खास डिमांड है तब यह शिकार कराते हैं.