नई दिल्ली : दिल्ली का फिरोजशाह कोटला किला ऐतिहासिक इमारत है, जहां जाने के लिए टिकट लगता है. इस किले के अंदर मस्जिद भी है, जहां नमाज पढ़ी जाती है. इस टिकट से नमाजियों को छूट थी, लेकिन ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग) ने अब किले के अंदर इस मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए भी टिकट लगा दिया है. अब टिकट लेने के बाद ही आप अंदर जाकर नमाज पढ़ पाएंगे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने यह फैसला किले के रखरखाव में आने वाले खर्च को पूरा करने के लिए लिया है.
इससे पहले कोटला में बनी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिये टिकट की जरूरत नहीं होती थी. सिर्फ घूमने आने वाले लोगों के लिये ही टिकट लगा करती थी. इस्लाम के अनुयायी हर शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने बड़ी संख्या में यहां पहुंचते थे. इससे कई बार भीड़ की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. ये फैसला इसलिये भी लिया गया है, क्योंकि लोगों का कहना था कि जब आम पर्यटक यहां पैसे देकर आ रहा है तो सिर्फ नमाज़ पढ़ने वालों को इससे छूट क्यों दी जाए. अगर वे नमाज़ पढ़ना चाहते हैं तो टिकट लेकर आएं और नमाज पढ़कर जाएं.