हैदराबाद:भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में केएल राहुल ने शानदार शतक जड़कर टीम को 300 से अधिक रनों तक पहुंचाया था.
भारत के 364 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शानदार फॉर्म का परिचय देते हुए एक और शतक लगाने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें:Indian Olympic Team: राष्ट्रपति ने चाय पर की भारतीय ओलंपिक दल की मेजबानी, 'देश को आप पर गर्व'
लेकिन मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दरअसल, इंग्लैंड के प्रशंसकों ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन केएल राहुल पर शैंमपेन बोतल की कॉर्क फेंक रहे थे.
मैदान पर बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे राहुल के शरीर पर भी शराब की बोतल के ढक्कन को फेंका गया. फैंस की इन बदतमीजी को देखकर भारतीय कप्तान विराट कोहली तुरंत केएल राहुल के पास पहुंचे.
यह भी पढ़ें:World Youth Championships: भारतीय तीरंदाजों ने पोलैंड में रचा इतिहास, महिला और पुरुष टीम ने जीता Gold
कोहली ने केएल राहुल के पास आकर इशारों में ढक्कन को वापस दर्शक की तरफ देने को कहा. हालांकि, विराट कोहली की आवाज इस दौरान नहीं आ रही थी, लेकिन वीडियो में वह जिस तरीके से इशारे कर रहे थे. उससे साफ झलक रहा था कि वह राहुल को फैंस की तरफ वापस उन ढक्कनों को देने को कह रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस की बदतमीजी की जमकर आलोचना की जा रही है. भारतीय क्रिकेट प्रशंसक लगातार इस घटना पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.