दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनीपत पुलिस की कस्टडी से तीन कैदी ट्रेन से कूदकर फरार, पश्चिम बंगाल से पेशी पर लाए जा रहे थे - Sonipat Police Custody

हरियाणा पुलिस अभिरक्षा से साइबर अपराध के 3 कैदी फिरोजाबाद में ट्रेन से कूदकर फरार हो गए. सूचना पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक कैदी को दबोच लिया. जबकि 2 अन्य कैदियों की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 28, 2023, 10:16 PM IST

फिरोजाबाद:पश्चिम बंगाल से पेशी पर हरियाणा के सोनीपत कोर्ट जा रहे 3 कैदी गुरुवार की देर रात यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस अभिरक्षा से ट्रेन से कूद कर फरार हो गए. सूचना पर स्थानीय पुलिसकर्मियों ने एक कैदी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, अन्य कैदियों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किया गया कैदी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. जिसे पुलिस ने 26 अप्रैल को गिरफ्तार किया था.

फिरोजाबाद पुलिस की सोशल मीडिया सेल और जीआरपी फिरोजाबाद के वरिष्ठ उप निरीक्षक चमन गोस्वामी से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा की सोनीपत पुलिस ने साइबर अपराध के मामले में उत्तम वर्मन पुत्र चंद्रकांत वर्मन, नूर इस्लाम मंडल पुत्र अयल हुसैन मंडल, फरदूस मंडल पुत्र मुजफ्फर मंडल सभी निवासी पश्चिमी बंगाल को 26 अप्रैल को रामकिशनपुर चाक गोपाल एवं बड़कनाई निकट बांग्लादेश बॉर्डर से गिरफ्तार किया था. सोनीपत पुलिस इन कैदियों को अपने साथ फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से ले जा रही थी.

पुलिस के मुताबिक फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पास रात में लगभग 12 से एक बजे के बीच जैसे ही ट्रेन आउटर पर धीमी हुई. इसी दौरान तीनों कैदी कूदकर फरार हो गए. सोनीपत पुलिस के एएसआई जोगेंद्र सिंह ने कैदियों के फरार होने की जानकारी डायल 112 पर दी. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस हरकत में आई. इसके बाद पुलिस के जवानों ने एक कैदी नूर इस्लाम को मय हथकड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि 2 फरार कैदियों का कोई पता नहीं चला.

जीआरपी के एसएसआई चमन गोस्वामी ने बताया कि सोनीपत पुलिस की तहरीर पर तीनों कैदियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. कैदियों के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों की लापरवाही की जांच की जाएगी. जांच में लापरवाही सामने आने पर उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी.

यह भी पढ़ें- WFI Controversy : बृजभूषण सिंह पर FIR दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस, सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details