फिरोजाबाद:पश्चिम बंगाल से पेशी पर हरियाणा के सोनीपत कोर्ट जा रहे 3 कैदी गुरुवार की देर रात यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस अभिरक्षा से ट्रेन से कूद कर फरार हो गए. सूचना पर स्थानीय पुलिसकर्मियों ने एक कैदी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, अन्य कैदियों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किया गया कैदी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. जिसे पुलिस ने 26 अप्रैल को गिरफ्तार किया था.
फिरोजाबाद पुलिस की सोशल मीडिया सेल और जीआरपी फिरोजाबाद के वरिष्ठ उप निरीक्षक चमन गोस्वामी से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा की सोनीपत पुलिस ने साइबर अपराध के मामले में उत्तम वर्मन पुत्र चंद्रकांत वर्मन, नूर इस्लाम मंडल पुत्र अयल हुसैन मंडल, फरदूस मंडल पुत्र मुजफ्फर मंडल सभी निवासी पश्चिमी बंगाल को 26 अप्रैल को रामकिशनपुर चाक गोपाल एवं बड़कनाई निकट बांग्लादेश बॉर्डर से गिरफ्तार किया था. सोनीपत पुलिस इन कैदियों को अपने साथ फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से ले जा रही थी.